मदर टेरेसा पर कविता poem on mother teresa in hindi
poem on mother teresa in hindi
दोस्तों कैसे आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी महान महिला पर कविता लेकर आए हैं जिनका जीवन काफी प्रेरणादायक रहा है उन्होंने अपने जीवन में जो भी किया है वह दूसरों के लिए, असहाय गरीब, बुजुर्गों के लिए किया है यह महिला मदर टेरेसा है जिन्हें हर कोई जानता है

इन्होंने बचपन से ही दूसरों की मदद की और आगे चलकर गरीब, दुखी, बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए कई आश्रमों की स्थापना की और अपना पूरा जीवन उनकी सेवा करने में लगा दिया चलिए मदर टेरेसा पर हमारे द्वारा लिखित इस कविता को पढ़ते हैं
मदर टेरेसा महान थी
गरीबों के लिए भगवान थी
गरीबों का ना दुख दर्द देखा जाता
उनका जीवन सेवा में गुजरता जाता
मदर टेरेसा पूरे विश्व की मां थी
वह महान महिला थी
निस्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा की
उन्होंने जीवन भर सेवा की
इनको हम ना भूल पाएंगे
हमेशा याद करते जाएंगे
मदर टेरेसा देवी थी
गरीब असहायों के लिए वह देवी थी
- मदर टेरेसा पर स्पीच mother teresa speech in hindi
- मदर टेरेसा का जीवन परिचय Mother teresa biography in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल poem on mother teresa in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.