मजदूर दिवस पर एक कविता Poem on labour day in hindi
Poem on labour day in hindi
poem on mazdoor diwas in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों 1 मई को हमारे भारत देश में मजदूर दिवस मनाया जाता है यह दिवस मजदूर के सम्मान में मनाया जाता है। मजदूर दिन दिन भर मेहनत करते हैं, अपना पसीना बहाते हैं उनके समय का कोई ठिकाना नहीं होता था वह अपने समय से भी ज्यादा मेहनत करते थे इसलिए मजदूरों के सम्मान में यह मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन कई तरह की रैलियां निकाली जाती हैं, सभा रखी जाती हैं जिसमें नेता और सरकार मजदूरों के हितों के लिए कई तरह की योजनाओ की घोषणा करते है और उनसे सभी मजदूरों को लाभान्वित करवाते है जिससे मजदूर भाइयों का विकास होता है।
आज हम देखें तो हम पक्के घरों में रहते हैं यह सब इन मजदूरों की ही देन है अगर मजदूर मेहनत करके घर ना बनाये तो हम वास्तव में इन पक्के घरों में नहीं रह पाएंगे। गांव से लेकर शहर तक का विकास यह सब मजदूरों की देन है आज हम मजदूर दिवस पर एक कविता लेकर आये हैं आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं मजदूर दिवस पर कविता को
मजदूर दिवस में मजदूर का सम्मान होता है
मजदूर के विकास की चर्चा होती है
खुशियां उनके चेहरे पर अब तो होती हैं
मजदूर के सम्मान की चर्चा होती है
नेताओं की योजनाओं की चर्चा होती है
जुलूस में घूमते मजदूरों की वाह-वाह होती है
मजदूर दिवस में मजदूर का सम्मान होता है
मजदूर के विकास की चर्चा होती है
दिनभर मेहनत करता लेकिन आगे ना बढ़ता है
लेकिन सरकार की योजनाएं उसको लाभान्वित करती हैं
मजदूर दिवस में मजदूर का सम्मान होता है
मजदूर के विकास की चर्चा होती है
- बाल मजदूरी पर नारे Slogans on Child Labour in Hindi
- बाल मजदूरी पर निबंध Child labour essay in hindi language
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Poem on labour day in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल poem on mazdoor diwas in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.