घोड़े पर कविता Poem on horse in hindi
Poem on horse in hindi
Poem on horse in hindi-दोस्तों आज की हमारी ये कविता घोड़े पर लिखी गई है दरहसल घोड़ा एक पालतू जानवर है इसके चार पैर होते हैं यह बहुत ही तेजी से दौड़ता है यह प्राचीन काल से ही राजा महाराजाओं द्वारा पाला जाता है। घोड़ा एक शाकाहारी जानवर है यह घास फूस, चना, सब्जियां आदि खाता है।
घोड़ा आज के जमाने में भी लोगों के द्वारा पाला जाता है लेकिन यह बहुत ही कम पाया जाता है शहरों में घोड़े से चलने वाली कुछ गाड़ियां भी होती हैं जिनसे हम एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच सकते हैं वास्तव में पुराने समय से ही घोड़ा मनुष्य का एक साथी रहा है यह बहुत ही शक्तिशाली और तेज दौड़ने वाला जानवर है आज हम घोड़े पर एक कविता आप सभी के लिए लाए हैं तो चलिए पढ़ते हैं इस कविता को

आया है आया घोड़ा
सब पर है भारी घोड़ा
शाकाहारी जानवर है ये तो
बहुत शक्तिशाली है ये तो
घोड़े की सवारी मुझे है भाती
मेरी खुशी की है ये चाबी
अब ना रुकेगी मेरी गाड़ी
अब है मेरी घोड़े पर सवारी
में हु बहुत भोला
सबसे प्यारा है मुझे घोड़ा
आया है आया घोड़ा
सब पर है भारी घोड़ा
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Poem on horse in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.