ईमानदारी पर कविता poem on honesty in hindi

Poem on honesty in hindi

poem on imandari in hindi-दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ईमानदारी पर लिखी हमारी स्वरचित कविता जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ईमानदारी मनुष्य के अंदर होने वाला एक ऐसा गुण होता है जिसके जरिए वह दूसरों पर अपना विश्वास जमा सकता है साथ में वह जीवन में किसी भी विकट परिस्थिति से मुक्त हो सकता है.अगर हमारे देश में ईमानदारी हो हमारे देश के हर एक नौजवान में ईमानदारी हो तो देश प्रगति कर सकता है.

poem on honesty in hindi
poem on honesty in hindi

ईमानदारी एक ऐसा अच्छा गुण है जो हमारे देश की संस्कृति में है जो देश जितना ईमानदार होता है जिस देश के लोग जितने ईमानदार होते हैं देश दिनादिन प्रगति करता जाता है.हम सभी को ईमानदारी जरूर अपनाना चाहिए.आज की हमारी ये कविता ईमानदारी पर लिखी गई एक ऐसी कविता है जो आपको जरूर ही पढ़नी चाहिए तो चलिए पढ़ते है आज की हमारी इस कविता को

ईमानदारी से देश का मान बढ़ जाता है
ईमानदारी से ही देश का विकास हो जाता है
खुद की प्रगति ईमानदारी में ही है
देश की प्रगति भी ईमानदारी में ही है

खुद का नाम ईमानदारी से ही है
देश का नाम भी ईमानदारी में ही है
देश की शान ईमानदारी से ही है
देश का प्रकाश ईमानदारी से ही है

ना जाने कैसा ये बुलबुला आ गया
देश में ईमानदारी का बुलबुला आ गया
देश की प्रगति का सिलसिला आ गया
मानवता की मुहिम का सिलसिला आ गया

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जज्बा आ गया
देश में ईमानदारी का बुलबुला गया
माता पिता गुरु सभी संबंध मजबूत हो जाते हैं
इमानदारी से ही देश के संबंध मजबूत हो जाते हैं
ईमानदारी से देश का मान बढ़ जाता है
ईमानदारी से ही देश में प्रकाश छा जाता है

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल poem on honesty in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए कृपया कर हमें सब्सक्राइब जरूर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *