गधे पर कविता poem on donkey in hindi
Poem on donkey in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गधे पर हमारे द्वारा लिखित कविता आप इसे जरूर पढ़ें। यह एक काल्पनिक कविता है जो आपके मनोरंजन के लिए लिखी गई है तो चलिए पढ़ते हैं आज की इस कविता को
जिंदगी में बस मैं यूं ही चलता चाहता हूं
अपने मालिक के रहम पर मैं जीवन जीता जाता हूं
मेहनत के हिसाब से मुझे मजदूरी नहीं मिलती
जीवन में खुशहाली कि मुझे जिंदगी नहीं मिलती
कपड़ों का बोझा लिए मैं चलता जाता हूं
अपने मालिक के इशारों पर मैं काम करता जाता हूं
कितनी भी मेहनत करू पर लाठी तो पड़ती है
मालिक की तो मुझे डाट भी खाना पड़ती है
सोचता हूं कभी की कुछ कर दिखाऊं मैं
मालिक के इन इशारों से दूर हो जाऊं मैं
क्या करूं मैं मुझे काम कुछ आता नहीं
बोझ उठाने के सिवा कुछ काम कर पाता नहीं
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल poem on donkey in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.