देश प्रेम पर छोटी कविता poem on desh prem in hindi
Swadesh prem poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है भारत देश के लोगों को अपने देश के प्रति अपार प्रेम है। आज हम स्वतंत्र होकर चैन से सांस ले रहे हैं उन देश प्रेमी लोगों की वजह से ही ले रहे हैं जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे नहीं हठे।
देश प्रेम से तात्पर्य अपने देश की हर एक वस्तु से प्रेम करना है देश की संस्कृति, वेशभूषा, भाषा, पेड़ पौधे, देश की मिट्टी, स्वदेशी वस्तुओ सभी से प्रेम करना है वास्तव में अगर हम अपने देश से प्रेम करेंगे तो देश तेजी से विकास करेगा, देश में फैली कई समस्याओं का निदान होगा आज हम देश प्रेम पर आप सभी के लिए कविता लेकर आएं है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की इस कविता को
जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा
जहां सत्य अहिंसा और धर्म का पग पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहां हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक माला
जहां सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलो कि इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दिवाली की जगमग है कहीं है होली के मेले
जहां राग रंग और हंसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहां किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले प्रेम की बंसी जहां बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा राजेंद्र किशन
- देश प्रेम पर विचार व नारे desh prem quotes, slogan in hindi
- स्वदेश प्रेम पर निबंध Swadesh prem essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल poem on desh prem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Very nice poem