रक्तदान महादान पर कविता Poem on blood donation in hindi

Poem on blood donation in hindi

दोस्तों रक्तदान एक महादान माना जाता है क्योंकि रक्तदान की वजह से हम बहुत सारे लोगों की जान बचा पाते हैं.बहुत से लोग जो दुर्घटना ग्रस्त होते हैं उन्हें रक्त की जरूरत होती है कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें रक्त की जरूरत होती है ऐसे लोगों के लिए हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान वास्तव में एक जीवनदान साबित हो सकता है इसलिए रक्तदान महादान पर आज हमने एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

Poem on blood donation in hindi
Poem on blood donation in hindi

रक्तदान सबसे बढ़कर दान है
जीवन में किया गया महादान है
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो

अगर पुण्य का काम करना है
हमें रक्तदान करना है
रक्तदान से जान बचाना है
पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाना है

रक्तदान का महत्व समझते चलो
दूसरों को स्वस्थ करते चलो
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो

रक्तदान का अभियान शुरू करो
औरों को भी रक्तदान कराने की योजना शुरू करो
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Poem on blood donation in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *