नव सृजन पर कविता Poem on Nava Srujan in hindi

नव सृजन पर कविता

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं नवसृजन पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए आज की हमारी इस कविता को पढ़ते है

नया काम हम मिलकर करें

पर्यावरण कि हम सुरक्षा करें

जीवन को आगे बढ़ाते चलें

नवसृजन हम करें

 

पेड़ पौधे लगाएं

पर्यावरण को बचाये

खुशियां हम मनाएं

जीवन को बचाएं

 

शहरों में भी प्राकृतिक वातावरण बनाएं

चारों और पेड़ पौधे ही पेड़ पौधे लगाएं

नवसृजन हम करते जाएं

जीवन भर हम खुशियां मनाएं

दोस्तों नवसृजन पर मेरे द्वारा लिखी कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *