लक्ष्य पर कविता Poem in hindi on goals by kamlesh
Poem in hindi on goals
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं अपने लक्ष्य पर मेरे द्वारा लिखी यह कविता। आप इस कविता को जरूर पढ़ें।
इस कविता कोो पढ़ने के बाद आप समझ सकोगे कि लक्ष्य जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है जिस इंसान के जीवन में लक्ष्य होता है उसे अपने काम से प्यार होता है, उसे अपने काम करने में बोरियत महसूस नहीं होती बल्कि किसी के कहे बिना ही वह मन लगाकर अपने कार्य को करता है तो चलिए पढ़ते हैं लक्ष्य पर मेरे द्वारा लिखी कविता को
आओ हम सब आगे बढ़े चढ़े
अपने लक्ष्य की ओर हम सब बढ़े चढ़े
मुश्किलें भी आएंगी, बस कुछ सब्र करें
हर मुश्किल से हम डटकर लड़े
आओ हम सब अपने लक्ष्य की ओर बढ़े चढ़े
मुश्किलों में अपने लक्ष्य को याद करें
रुके नहीं अपने लक्ष्य के लिए कार्य करें
आओ हम सब अपने लक्ष्य की ओर बढ़े चढ़े
लक्ष्य नहीं जीवन में तो उदासी आएगी
ना मन लगेगा और पढ़ाई में भी नींद आएगी
आओ हम सब अपने लक्ष्य को याद करें और जीवन में आगे बढ़े चढ़े
लक्ष्य होगा तो कोई काम बौझ ना होगा
काम को करने का जोश मन में होगा
बिना किसी के कहे भी तुम्हारा काम होगा
हर मुश्किल दूर होगी और तुम्हारा नाम होगा
आओ हम सब आगे बढ़े चलें, अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े चढ़े
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी कविता आपको कैसी लगी मुझे जरूर बताएं और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।