संतुलित आहार पर कविता Poem on healthy food in hindi
Hindi poem on paushtik aahar
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि संतुलित आहार हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है अगर हम संतुलित आहार करते हैं तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है और हम आने वाली बहुत सी बीमारियों से भी बच सकते हैं
अगर कोई व्यक्ति बीमार भी है और संतुलित आहार करता है तो बहुत अधिक समभावना होती है कि वह कुछ समय में ही ठीक हो जाता है वह बिना डॉक्टर के ही अच्छी आराम की जिंदगी जी लेता है लेकिन यदि कोई संतुलित आहार नहीं करता तो वह डॉक्टरों के चक्कर लगाता रहता है और लगातार अपने जीवन को अंधकारमय करता जाता है.हम सभी को संतुलित आहार करना चाहिए.संतुलित आहार पर मैंने एक कविता लिखी है यह मेरी स्वरचित कविता जरूर ही आपको पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारी इस कविता को
संतुलित आहार कीजिए जीवन को खुशी दीजिए
हर पल खुशी के जिओ और परिवार को जीने दीजिए
संतुलित आहार कीजिए अपने जीवन को बचाने की कोशिश कीजिए
बच्चों बूढ़ों नौजवानों को हमेशा स्वस्थ रखने की कोशिश कीजिए
संतुलित आहार कीजिए बीमारी को दूर कीजिए
संतुलित आहार करने से डॉक्टर की जरूरत नहीं होती जीवन में खुशी लाने के लिए किसी दवाई की जरूरत नहीं होती
समाज में फैली बीमारी को अब तुम दूर कीजिए हर पल अपने चेहरे पर मुस्कान लाने का काम तुम कीजिए
टमाटर ककड़ी की सब्जियों का निरंतर आप उपयोग कीजिए खुद को और परिवार को निरंतर संतुलित कीजिए
संतुलित आहार कर के दिमाग को तरोताजा कीजिए
बच्चों बूढ़ों नौजवानों को हमेशा खुशी तुम दीजिए
Related- हास्य कविता बच्चों के लिए Hasya kavita in hindi for kids
दोस्तों अगर आपको मेरी यह कविता Poem on healthy food in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको मेरी कविता Hindi poem on paushtik aahar कैसी लगी.इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को हमारी वेबसाइट पर पढ़ने के लिए कृपया कर हमें सब्सक्राइब करें.