बफर सिस्टम पर कविता Poem on buffer system in hindi

Poem on buffer system in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बफर सिस्टम पर हमारे द्वारा लिखी कविता। बफर सिस्टम खाना खाने का एक ऐसा नया सिस्टम है जो शादी विवाह एवं कई तरह की पार्टियों में रखा जाता है।

बफर सिस्टम में सभी लोग एक लाइन में खड़े होकर अपने हाथों में थाली लेकर भोजन करते हुए देखे जाते हैं, उनके सामने सभी तरह की खाने की सामग्री रखी होती हैं वह एक-एक करके अपने पसंद की सामग्री थाली में रखते हैं और खाते जाते हैं तो चलिए बफर सिस्टम पर आज की हमारी इस कविता को पढ़ते हैं

बफर सिस्टम में खाना खाने जाते हैं

वहां खूब अपने पसंद के पकवान खाते हैं

पर खड़े-खड़े पैर बहुत दुखते जाते हैं

इस बफर सिस्टम से हम बड़े पछताते हैं

 

चाय जलेबी पुरी और कुल्फी सब भलेही वहां मिलते हैं लेकिन मेहमानों को ठीक तरह से इज्जत वहाँ ना मिलती है

कैसा है ये बफर सिस्टम समझ में ना आती है

नए जमाने के इस सिस्टम को देखकर हंसी बड़ी आती है

 

हर कोई खाना ज्यादा खा लेते

व्यर्थ यूं ही वह फेकते

व्यर्थ में भोजन की बर्बादी होती

खाने की भी दिक्कत होती

 

थाली को हाथों में लिए फिरते

जानवरो की तरह इधर उधर घूमते फिरते

ना भोजन सही से खा पाते

सोचते कि नए स्टाइल से जीते जाते

दोस्तों मेरे द्वारा लिखी बफर सिस्टम पर कविता Poem on buffer system in hindi आप सभी को कैसी लगी हमें जरूर बताएं, हमारी इस कविता को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंटस भी जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *