मेरे बच्चे के जन्म पर कविता Poem on boy child birth in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज मुझे पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरे घर में एक प्यारे से नन्हे मुन्ने लड़के ने जन्म लिया है इसलिए आज मैं आपके लिए लाया हूं मेरे बच्चे के जन्म पर लिखी एक प्यारी सी कविता आप इसे जरूर पढ़ें
Image source-https://theconversation.com/
छोटा सा बच्चा आया है
खुशी संग लाया है
मासूम सा चेहरा उसका
हर दिल में छाया है
कुदरत का आज मेरे घर
एक नमूना आया है
हर दिल में बसने वो
इस दुनिया में आया है
खुशी इतनी मेरे चेहरे पर है
कोई दूजा पागल मुझे कहता जाया है
अब ना रुकूं में, बस झूमता रहू में
उसके संग खेलूंगा मैं, सारे गम भूल जाऊंगा मैं
रोना भी मुझे अभी उसका अच्छा लगे
मासूम सा चेहरा भी अच्छा लगे
छोटा सा लड़का आया है
खुशी संग लाया है
कुदरत का आज मेरे घर
एक नमूना आया है
दोस्तों मेरी यह प्यारी सी कविता यदि आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।
Superb
Congratulation
Congratulations bhai
Thank you, arvind sahu ji
Thank you, kushwah ji