बेस्ट टीचर पर कविता Poem on best teacher in hindi
Poem on best teacher in hindi
दोस्तों हम सभी के जीवन में हमारे टीचर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि एक बेस्ट टीचर हो तो वास्तव में जीवन उज्जवल होता है, विद्यार्थी का भविष्य ऐसा होता है जिसकी हर मां-बाप कल्पना करते हैं। बेस्ट टीचर विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं सिखाता, एक बेस्ट टीचर विद्यार्थियों को शिष्टाचार और आदर्श भी सिखाता है जिससे विद्यार्थी जीवन में जो भी करता है ऐसे करता है कि हर कोई उसकी प्रशंसा करें, जीवन में बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना वह विद्यार्थी करता जाता है। आज हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट टीचर पर हमारे द्वारा लिखी यह बेहतरीन कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को

बेस्ट टीचर से जीवन साकार होता है
विद्यार्थी के भविष्य का आकार होता है
खुशियां ही खुशियां चारों ओर होती हैं
जीवन की हर समस्या दूर होती है
ज्ञानी के साथ विद्यार्थी महान होता है
दूसरों के लिए विद्यार्थी प्रेरणादायक होता है
बेस्ट टीचर हो तो सब कुछ आसान होता है
विद्यार्थी की मुश्किलों का समाधान होता है
बेस्ट टीचर हमको शिष्टाचार सिखाते हैं
जीवन को सही ढंग से जीना सिखाते हैं
विद्यार्थी के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं
खुशियां विद्यार्थी के जीवन में लाते हैं
ज्ञान चारों और विद्यमान होता है
विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल होता है
खुशियां ही खुशियां चारों ओर होती हैं
जीवन की हर समस्या दूर होती है
दोस्तों वेस्ट टीचर पर मेरे द्वारा लिखी यह बेहतरीन कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, इस कविता को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।