अहंकार पर कविता Poem on ahankar in hindi
Poem on ahankar in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अहंकार पर हमारे द्वारा लिखी कविता दोस्तों अहंकार वास्तव में हमारा एक शत्रु होता है जो हमें विनाश की ओर ले जाता है यदि आपने जीवन में कुछ पा लिया होता है तो आपको अहंकार हो जाता है, आप अपने आपको श्रेष्ठ समझने लगते हैं और यह अहंकार आपको जीवन में आगे नहीं बढ़ने देता.
हम सभी को इसे समझने की जरूरत है कि आज दुनिया में यदि हम किसी क्षेत्र में आगे हैं तो कोई व्यक्ति दूसरे क्षेत्र में आगे होगा. हमें बिल्कुल भी अपने आप में अहंकार नहीं करना चाहिए, हमें दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, मिलजुलकर जीवन व्यतीत करना चाहिए, अहंकार से दूर रहना चाहिए चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखी अहंकार पर एक कविता
अहंकार जीवन में आया है
जीवन में दुख लाया है
कुछ पल की सफलता ने
अहंकार में हमें डुबोया है
कुछ पल की सफलता ने
तेरा मन क्यों बिगाड़ा है
अहंकार ने मनुष्य को
जीवन में बहुत ही नीचे गिराया है
ना कर तू अहंकार जीवन में
खुशी ही खुशी फिर तू लाया है
प्यार मोहब्बत आया हूं
जब अहंकार से दूर होता जाया है
अहंकार ने रिश्तो को बिगड़ा है
दूसरों को दुख देता आया है
मनुष्य बहुत पछताया है
जब अहंकार पास आया है
अहंकार जीवन में आया है
जीवन में दुख लाया है
कुछ पल की सफलता ने
अहंकार में हमें डुबोया है
- अहंकार पर निबंध “Essay on Ahankar in Hindi”
- अहंकार पर अनमोल वचन “Ahankar(Ego) quotes in hindi”
हमें बताये की ये कविता Poem on ahankar in hindi आपको कैसी लगी.