पियूष सहदेव का जीवन परिचय Piyush sahdev biography in hindi language

Piyush sahdev biography in hindi

Piyush sahdev biography in hindi-दोस्तों आज मैं आपको पीयूष सहदेव के बारे में बताने वाला हूं जो कि देवों के देव महादेव नामक सीरियल में श्रीराम की भूमिका निभा चुके है ये एक बेहद सफल अभिनेता है उन्होंने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपने किरदार से जगह बनाई है चलिए हम पीयूष सहदेव जी की जीवनी को पढ़ें

Piyush sahdev biography in hindi
Piyush sahdev biography in hindi

image source- http://www.india-forums.com

जन्म और परिवार-

पीयूष सहदेव का जन्म 12 मार्च सन 1982 को भारत के दिल्ली में हुआ था ये एक अभिनेता है इनके एक भाई जिनका नाम गिरीश सहदेव है उनकी सिस्टर का नाम वैशाली है.
पीयूष सहदेव जी की पत्नी का नाम आकांक्षा है इनकी शादी 25 जून 2012 को हुई थी लेकिन किसी वजह से इनका डिवोर्स हो गया है.

विवाद-

पीयूष सहदेव पर 2017 में एक रेप केस लगा यह रेप केस एक लड़की ने उन पर लगाया था उस लड़की का कहना था की पीयूष ने शादी का झांसा देकर मेरा रेप किया है जब पुलिस केस चला तो इन पर आरोप साबित भी हुआ लेकिन कुछ ही दिनों बाद में इन्हें बेल मिल गई.

कैरियर की शुरुआत-

पीयूष सहदेव जी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2007 से की थी इनका पहला सीरियल हर घर कुछ कहता है था जिसमें उन्होंने वरुण के रोल को निभाया ये सीरियल zee TV पर आता था इसी सीरियल के जरिए वरुण ने टेलीविजन में एक अभिनेता के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की.

अन्य सीरियल –

पीयूष सहदेव जी ने और भी कई सारे सीरियलों में काम किया जैसे कि मीत मिला दे रब्बा नामक सीरियल जो कि सोनी टीवी पर आता था इसमें उन्होंने कुलवंत सिंह का रोल निभाया इसी के साथ में उन्होंने एक और सीरियल घर एक सपना में शरद के रोल को निभाकर अपनी पहचान लोगों को कराई.यह सीरियल sahara One पर आता था.

2010 में उन्होंने गीत नाम के सीरियल में काम किया यह सीरियल स्टार वन का सीरियल था इसमें उन्होंने अर्जुन सिंह की भूमिका को निभाया.2011 में शुरू होने वाले मन की आवाज प्रतिज्ञा मैं इन्होंने अमन की भूमिका को निभाया.2012 और 13 के बीच इन्होंने हमने ली है शपथ नामक सीरियल में काम किया यह सीरियल life OK का बहुत ही फेमस सीरियल है इस सीरियल में इन्होंने सीनियर इंस्पेक्टर की भूमिका को निभाया.

Related- शिवाजी साटम का जीवन परिचय Shivaji satam biography in hindi

2013 में शुरू होने वाले धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव में उन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाकर सबके दिलों पर राज किया ये life ok का बहुत ही अच्छा सीरियल है इसके बाद एक और सीरियल इनकाउंटर मैं इन्होंने काम किया.2013 में सपने सुहाने लड़कपन के सीरियल में इन्होंने कबीर के रोल को निभाया और 2017 में इन्होंने बेहद नामक सीरियल में राजीव के किरदार को निभाया इस सीरियल में इनका रोल एक नेगेटिव रोल था इसी के साथ में उन्होंने colors TV के देवांशी नामक सीरियल में पवन बख्शी के रोल को निभाया इस तरह से अभी तक इन्होंने बहुत से सीरियलों में काम किया है.लोगों ने इनके रोल को देखकर, इनकी एक्टिंग को देखकर इनकी तारीफ भी की.

वास्तव में पीयूष सहदेव जी ने देवों के देव महादेव सीरियल में श्री राम के रोल को निभाकर हम सभी के दिल में एक जगह बनाई है बहुत से लोगों को इनकी भूमिका बहुत पसंद आई हैं हम उम्मीद करते हैं की पीयूष सहदेव इसी तरह से नए-नए TV सीरियल से हमारा मनोरंजन करते रहे.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Piyush sahdev biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *