पेट पूजा पर हास्य कविता Pet pooja poem in hindi

Pet pooja poem in hindi

पेतपूजा से तात्पर्य खाने पीने की क्रिया से है। जब हम सभी को भूख लगती है तो हम पेट पूजा करते हैं। अक्सर पूजा शब्द का प्रयोग हमारे समाज में बहुत से लोग करते हैं।

Pet pooja poem in hindi
Pet pooja poem in hindi

आज हम आपके लिए लाए हैं पेट पूजा पर हमारे द्वारा लिखी यह हास्य कविता आप इसे पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं पेटपूजा पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को

जोर जोर से चिल्लाता हू

चूहे दौड़ रहे पेट में ये सुनाता हूं

पेटपूजा बगैर खुश नजर ना आता हूं

सब पर गुस्सा करता जाता हूं

 

ना मुझे किसी से मतलब है

पेटपूजा से मुझे मतलब है

पहले पेट पूजा करूं

बाद में कोई काम करूं

 

सुबह-सुबह जागता हूं

पेट पूजा करता हूं

ना किसी की सुनता हूं

अपनी ही धुन में रहता हूं

 

ना किसी के ताने सुनता

ना किसी के गाने सुनता

अपनी ही धुन में रहता हूं

पेटपूजा करता रहता हूं

दोस्तों पेट पूजा पर मेरे द्वारा लिखी ये कविता आपको कितनी पसंद आई हमें जरूर बताएं। आप अपने दोस्तों में इस कविता को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *