पर्ल वी पुरी का जीवन परिचय Pearl v puri biography in hindi
Pearl v puri biography in hindi
Pearl v puri – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय सीरियल मे काम करके अपनी पहचान बना चुके बेहतरीन एक्टर पर्ल वी पुरी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर पर्ल वी पुरी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Handsome_Pearl_V_Puri_Clicked_by_Sajid_Shahid
पर्ल वी पुरी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – पर्ल वी पुरी धारावाहिक सीरियल के एक बेहतरीन अभिनेता हैं ।एक्टिंग करने के साथ-साथ पर्ल वी पुरी एक मॉडल भी रह चुके हैं । ऐसे महान धारावाहिक सीरियलों के अभिनेता पर्ल वी पुरी का जन्म भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा में हुआ था । इनका जन्म छिंदवाड़ा में 10 जुलाई 1989 को हुआ था । इनके पिता का नाम विपिन पुरी है जो एक बिजनेसमैन है । पर्ल वी पुरी की माता जी का नाम पम्मी पुरी है । पर्ल वी पुरी की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम रीत बोहरा है ।
पर्ल वी पुरी को बचपन से ही जानवरों से बहुत प्रेम है । इसीलिए उन्होंने एक डॉगी पाल रखा है जिसका नाम पर्ल वी पुरी ने न्यूटन पुरी रखा है । घर के सभी सदस्य डॉगी को न्यूटन पुरी ही कह कर बुलाते हैं । पर्ल वी पुरी के पिता बचपन से पर्ल वी पुरी को एक बिजनेसमैन बनाना चाहते थे ।
पर्ल वी पुरी की शिक्षा के बारे मे – पर्ल वी पुरी की उम्र जब पढने लिखने की हुई तब उनके पिता के द्वारा उनको प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा मे स्थित है वहां पर भर्ती करा दिया गया था । जहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद पर्ल वी पुरी के पिता पर्ल वी पुरी को और भी अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते थे ।जिसके लिए पर्ल वी पुरी को आगरा पढ़ाई कराने के लिए भेज दिया गया था । आगरा में स्थित राजेंद्र पब्लिक स्कूल मे पर्ल वी पुरी को भर्ती कराया गया था ।
जहां से पर्ल वी पुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी । अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पर्ल वी पुरी और भी आगे की पढ़ाई करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने आगरा में स्थित कॉलेज st.john’s से एमबीए की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था । इसी कॉलेज से उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की थी ।
पर्ल वी पुरी के कैरियर के बारे में – पर्ल वी पुरी के पिता पर्ल वी पुरी को बिजनेसमैन बनाना चाहते थे । इसके लिए उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की थी । परंतु जब उनकी दोस्त ने उनको एक्टर बनने के लिए कहा तब वह एक्टर बनने के लिए मुंबई आ गए थे । अधिक प्रयास करने के बाद उनको फिल्मों में काम करने का मौका प्राप्त नहीं हुआ था । इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में काम ढूंढना प्रारंभ किया था । अधिक प्रयास करने के बाद उनको मॉडलिंग करने का मौका मिला था । इसके बाद उन्होंने कई एडवर्टाइजमेंट में काम किया । पर्ल वी पुरी के द्वारा फेयर वन क्रीम एडवर्टाइजमेंट मे काम किया गया है ।
इसके बाद पर्ल वी पुरी के द्वारा टाटा डोकोमो के लिए काम किया गया है ।इसके साथ-साथ और भी कई कंपनियों के लिए वह मॉडलिंग के तौर पर काम कर चुके हैं । इसके बाद पर्ल वी पुरी ने धारावाहिक सीरियल में काम करने का विचार बनाया था । पर्ल वी पुरी को धारावाहिक सीरियल में काम करने का मौका 2011 में मिला था । 2011 में पर्ल वी पुरी को धारावाहिक सीरियल दिल की नजर से खूबसूरत मे काम करने का मौका मिला था । परंतु इस सीरियल से उनको पहचान नहीं मिली थी । इसके बाद पर्ल वी पुरी को नागार्जुन एक योद्धा एवं सासू मां सीरियल में लीड रोल करने का मौका मिला था और उन्होंने पूरी मेहनत के साथ इस सीरियल में लीड रोल किया था ।
जब 2015 में पर्ल वी पुरी को सीरियल फिर भी ना माने बदतमीज दिल मे काम करने का मौका मिला था तब उन्होंने इस सीरियल में काम करके अपनी एक पहचान बनाई थी । जिसके बाद उनको नागिन 3 सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था और यह मौका उनको 2018 को मिला था । जिस नागिन 3 सीरियल में वह माहिर का किरदार निभा रहे थे । इसके बाद पर्ल वी पुरी 2019 में कलर्स की बेहतरीन टीवी शो बेपनाह प्यार में रघुवीर मल्होत्रा का किरदार निभा रहे थे । इस तरह से पर्ल वी पुरी कई धारावाहिक सीरियलो मे अभिनय करके सफलता प्राप्त कर चुके हैं ।
पर्ल वी पुरी आने वाले समय में एक बेहतरीन एक्टर के रूप में पहचाने जाएंगे क्योंकि वह पूरी मेहनत और लगन के साथ एक्टिंग करते हैं ।
- श्री कृष्णा की पिंकी पारेख की जीवनी Pinky parikh biography in hindi
- शहला खान महाभारत की जीवनी Shehla khan mahabharat ki hidimba biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल पर्ल वी पुरी का जीवन परिचय Pearl v puri biography in hindi यदि पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आए तो कृपया कर आप हमें उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर चुके हैं धन्यवाद ।