परेश रावल का जीवन परिचय Paresh rawal biography in hindi
Paresh rawal biography in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Paresh rawal biography in hindi आप सभी के लिए बडी ही प्रेरणादायक है दोस्तों कुछ लोग होते हैं जो अपनी अदाओं से कुछ ऐसा खास करते हैं जिससे वह हमेशा के लिए लोगों के पसंदीदा हो जाते हैं वह लोकप्रिय हो जाते हैं वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं.फिल्मी दुनिया में भी कुछ ऐसे ही अभिनेता है जिन्होंने बहुत कुछ किया है.जॉनी लीवर,राजपाल यादव,कादर खान,परेश रावल भी उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने अपने जीवन में वह मुकाम हासिल किया है जिसको पाना बहुत मुश्किल है
हर कोई वह मुकाम नहीं पा सकता क्योंकि शुरुआत से ही उनमें एक्टिंग के प्रति कुछ ऐसी खासियत थी जिससे वो लोगों के दिलों पर राज करते आये हैं.इन अभिनेताओं में से परेश रावल एक ऐसे महान अभिनेता है जिनकी एक्टिंग की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है ये एक कामेडियन और विलेन के रूप में जाने जाते हैं.आज हम इनके जीवन के संघर्ष के बारे में जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
Image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Paresh_Rawal_still4.jpg
परेश रावल जिनका जन्म 30 मई 1950 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था ये बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के एक राजनेता भी हैं इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लियोनस जुहू स्कूल से की.ये पढ़ाई में कुछ खास नहीं थे एक बार इस स्कूल की प्रिंसिपल ने इनसे कहा कि तुम पढ़ाई में अच्छे नहीं हो तो तुम किसी ऐसे क्षेत्र में अपना मन लगाओ जिसके प्रति तुम्हारी रुचि हो तब परेश रावल ने उनकी इस बात को समझा और एक्टिंग के तौर पर अपना कैरियर बनाना शुरू किया.
परेश रावल जी जब 12 साल के थे तभी से उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा शुरू से ही अपने दोस्तों,रिश्तेदारों के बीच में हंसने मुस्कुराने वाले और कॉमेडी करने वाले व्यक्ति थे इसी वजह से लोग उनके आसपास रहना चाहते थे उन्हें पसंद करते थे.
कुछ समय बाद उन्होंने अपने अभिनेता बनने के सपने को साकार करने और पैसे कमाने के लिए एक थिएटर ज्वाइन कर लिया और काफी समय तक उस क्षेत्र के साथ काम भी किया लेकिन उन्हें कुछ बड़ा करना था उन्हें फिल्मी दुनिया में जाना था इसी वजह से वो बहुत से लोगों से मिले लेकिन वह कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाए लेकिन वह हारे नहीं अपने इस परिश्रम को उन्होंने लगातार जारी रखा फिर वह वापस थिएटर में काम करने लगे
तभी एक निर्देशक की नजर उन पर पड़ी और जब निर्देशक ने परेश रावल की एक्टिंग देखी तो वह उनकी एक्टिंग को देखकर उन पर फिदा हो गए और उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया उन्होंने अपनी पहली फिल्म अर्जुन में बहुत ही अच्छा अभिनय किया और लोगों ने उनके अभिनय को सराहना दी वह दर्शकों के दिलों पर राज करते जा रहे थे इसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्में की जैसे कि होली,नाम और सलमान खान की andaz Apna Apna.
शुरुआत में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई लेकिन कुछ समय बाद वह एक कॉमेडियन के रूप में भी जाने लगे उन्होंने बहुत सी कॉमेडी फिल्में जैसे की हेरा फेरी,फिर हेरा फेरी,golmaal,गरम मसाला आदि फिल्म की जिनको दर्शकों ने बेहद पसंद किया वाकई में इनकी कॉमेडी से हर कोई लोटपोट हो जाता है.
Related- राजपाल यादव की जीवनी Rajpal yadav biography in hindi
फिर कुछ समय बाद फिल्म ओ माय गॉड इनकी काफी सफल फिल्म रही जिसमें उन्होंने हंसाया भी और लोगों का मनोरंजन भी किया वाकई में इनकी एक्टिंग देखकर हर कोई खुश हो जाता है इसी के साथ उन्होंने राजनीति में बीजेपी के साथ भी काम करना शुरू किया उनका मानना है कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे इंसान है जो देश की स्थिति को बदल सकते हैं वह 2000 से ही नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और अपने आदर श्री नरेंद्र मोदी जी को मानते हैं.वह कहते हैं कि अगर नरेंद्र मोदी कांग्रेस में भी होते तो मैं भी कांग्रेस के साथ काम करता.
उनकी शादी संपत से हुई जो कि मिस इंडिया बन चुकी हैं वह खूबसूरत भी है उनके दो बच्चे आदित्य और अनिरुद्ध है. इनकी उम्र भले ही 67 साल हो चुकी है लेकिन इनके व्यवहार से कोई भी नहीं कह सकता कि इनकी उम्र इतनी है क्योंकि वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और एकदम सटीक आंसर देते हैं इनके अंदर बहुत ही एनर्जी है वाकई में परेश रावल जेसा अभिनेता मिलना मुश्किल है.हम भी चाहते हैं कि परेश रावल अपनी नई नई फिल्में बनाकर हमारा मनोरंजन करते रहैं क्योंकि यह अपनी फिल्मों से कभी रुलाते हैं कभी हंसाते हैं और कभी विलेन की भूमिका निभाकर हमसे वाह वाह लूट लेते हैं.
दोस्तों हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Paresh rawal biography in hindi कैसा लगा और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरुर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें.