पानी बचाओ पर कविता Pani bachao kavita in hindi
Pani bachao kavita in hindi
Pani bachao kavita in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी पोस्ट पानी बचाओ पर कविता आप सभी को बहुत ही प्रेरित करेगी.जैसे की हम सभी जानते हैं कि पानी हमारी एक बहुत बड़ी जरूरत है पानी के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है.
आज हम देखें तो पानी की बहुत ज्यादा समस्या है मौसम चक्र भी प्रदूषण की वजह से प्रभावित हो रहा है जिस वजह से पानी की समस्या हो रही है.बरसात के मौसम में पानी नहीं बरसता और गर्मी के मौसम में पानी बरसता है या पर्याप्त पानी ना बरसने के कारण नली,नाले,तालाब सभी सूखते जा रहे हैं जिस वजह से हमें पानी बचाना चाहिए चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को
पानी बचाओ इस दुनिया को बचाओ
खुद को बचाओ हर एक प्राणी को बचाओ
पानी बचाकर अपने इस अनमोल जीवन को बचाओ
पानी खत्म करके तुम ना बच पाओगे खेत खलियान फसलों को तुम खो जाओगे
पानी वगैरा कोई भी स्वच्छ ना रहेगा
हर तरफ गंदगी ही गंदगी फैलेगी
हर किसी का जीवन नष्ट हो जाएगा पानी बगैर इस संसार का नामो निशान मिट जाएगा
पानी बचाओ इस जग को बचाओ
खुद को बचाओ हर एक जीव को बचाओ
पानी बगेर तुम कुछ भी कर ना पाओगे
अपने आप को खत्म होते तुम देखोगे
तुम तो बस प्यासे ही प्यासे रह जाओगे
पानी बहाकर तुम जग में ना रह पाओगे
पानी का मोल समझकर इसको बर्बाद ना करो तुम
पानी बचाकर इस अनमोल जीवन को बचाओ तुम
पानी बचाओ इस जग को बचाओ
खुद को बचाओ हर एक जीव को बचाओ
Related- जल बचाओ जीवन बचाओ पर निबंध Save water save life essay in hindi language
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कविता Pani bachao kavita in hindi पसंद आई हो तो कृपया कर इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करना ना भूलें.