ऑफिस के लिए विदाई भाषण office farewell speech in hindi
office farewell speech in hindi
दोस्तों अक्सर छात्रों से कई तरह के भाषण लिखने के लिए स्कूल की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऑफिस के लिए विदाई भाषण. बच्चे इस भाषण को पढ़कर अपनी अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को
भाषण 1
मैं यहां पर उपस्थित अपने बॉस एवं साथ में करने काम करने वाले मेरे साथी एवं कर्मचारियों का स्वागत करता हूं. आज ऑफिस में मेरा आखिरी दिन है इस वजह से मेरी विदाई के लिए यह आप लोगों ने आयोजन रखा उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं. साथियों मैंने कभी भी नहीं सोचा था की सिर्फ 10 साल के सफर के बाद ही मुझे इस ऑफिस से काम छोड़ना पड़ेगा दरअसल मुझे किसी कारणवश दूसरे शहर में रहना पड़ रहा है इसलिए मैं दूसरे शहर में अपने भाई के साथ अपने पुस्तेने व्यापार में कार्य करूंगा.

मुझे ऑफिस से विदाई लेते समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. आज भी मुझे याद है जब मैं शुरुआत में इस ऑफिस में काम करने के लिए आया था तो मैं कितना खुश था मुझे देखकर आप सभी ने कितनी अच्छी तरह से मेरा वेलकम किया था, हम हमेशा किसी का जब जन्मदिन मनाते थे तो कितनी मस्ती किया करते थे, किसी भी त्योंहार आने पर हम एक दूसरे को बधाइयां देते थे. ऑफिस में यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन खाना नहीं लाता था तो आप मेरे साथी मुझे अपने भोजन में ही शामिल कर लेते थे. अभी तक मैंने ऑफिस में जिस तरह समय बिताया तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने किन्ही परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताया हो.
मेरे बॉस जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं जब भी मैं कुछ कार्य को सही ढंग से नहीं कर पाता हूं तो मुझे वह बड़े ही प्यार से समझाते हैं वास्तव में ऐसे बॉस हर किसी के हों. मेरे बॉस का व्यवहार मेरे प्रति बहुत ही अच्छा है कभी-कभी तो मेरे बॉस मेरे घर पर अकस्मात ही खाना खाने के लिए आ जाते थे, हमारे बीच में बहुत ही अच्छा व्यवहार हैं. मैं आज यहां से विदा हो जाऊंगा लेकिन सच में मुझे आपकी याद हमेशा आएगी, आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा याद आएगा.
आज भले ही मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए 10 साल हो चुके हैं लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे कि मैंने कुछ ही समय पहले ही यह कंपनी ज्वाइन की हो क्योंकि आपके साथ कार्य करने का समय का कुछ पता ही नहीं चला. मेरे साथियों मैं भले ही दूसरे शहर में अब काम करूंगा लेकिन यदि आपको कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके लिए हमेशा हाजिर हूं, जब भी आप मेरे दूसरे शहर में आए तो मुझसे जरूर मिलें मुझे आपसे मिलने में खुशी होगी. आप सभी ने अभी तक मुझे इतना सम्मान और प्यार दिया उसके लिए एक बार फिर से मैं आपको धन्यवाद कहता हूं इसी उम्मीद और विश्वास के साथ की आप मुझे याद करते रहेंगे आप सभी का धन्यवाद.
भाषण 2
दोस्तों नमस्कार, मैं अरुण सक्सेना आज के इस विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत करता हूं. दोस्तों मैंने इस ऑफिस में अपने 35 साल बिताए हैं, आप सभी के साथ कार्य किया है. आज मैं हमेशा के लिए इस ऑफिस से विदाई ले रहा हूं. आप सभी के साथ जो मैंने अभी तक कार्य किया है वास्तव में मुझे ऐसा लगा नहीं कि कोई कार्य किया है क्योंकि मैंने आप लोगों के साथ हंसते, मुस्कुराते बहुत ही आसानी से अपना कार्य किया है.
आप सभी मेरे भाई बंधु जो हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं सच बताऊं तो 33 साल कब निकल गए पता ही नहीं चला. मैं सोचता हूं कि और समय भी मुझे आप लोगों के साथ रुकने का मौका मिले लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मेरी उम्र भी अधिक हो चुकी है. मुझे कुछ समय अपने परिवार को भी देना है इसलिए आज विदाई तो लेनी ही पड़ेगी. साथियों मेरे दोस्त जो यहां पर बैठे हुए हैं राकेश द्विवेदी जी जिनका मैं धन्यवाद कहता हूं वह मेरे सीनियर हैं, इन्होंने हमेशा मेरे साथ मिलकर कार्य किया है एक तरह से यह मेरे भाई की तरह ही हैं. मुझे थोड़ा दुख भी है कि आप जैसे साथियों से बिछड़ना पड़ेगा.
मुझे आज भी याद है कि जब मेरा कभी भी जन्मदिन आता था तो आप सभी बहुत ही खुशी से मेरे जन्मदिन को मनाते थे, हम सब मिलकर मौज किया करते थे. साथियों मेरे साथ अभी तक का आपके साथ बिताया हुआ समय बहुत ही अच्छा रहा. में आप सभी को धन्यवाद कहता हूं कि आप भी अपने ऑफिस का कार्य अच्छी तरह से बोझ समझकर नहीं बल्कि अपना कर्तव्य समझकर कार्य को करें और यदि कभी मेरी सहायता की जरूरत पड़े तो मुझे आप लोग याद जरूर करें आप सभी का धन्यवाद.
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे ऑफिस के लिए विदाई भाषण आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें.