हद से ज्यादा कल की चिंता ना करो कहानी No worry about tomorrow a hindi story
No worry about tomorrow a hindi story
दोस्तों काफी समय पहले एक शहर में एक व्यक्ति रहता था वह बहुत ही अमीर था लेकिन उसे उसकी संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा पता नहीं था उसने अपने एक कर्मचारी को बुलवाया और कहा कि तुम मेरी पूरी संपत्ति का लेखा-जोखा बनाओ.
कुछ दिनों बाद वह कर्मचारी उस अमीर व्यक्ति के पास उसका लेखा-जोखा लेकर प्रस्तुत हुआ और कहने लगा की साहब आपके पास इतनी धन संपत्ति है कि आपकी 7 पीढ़ियों के लोग आराम की जिंदगी जी सकते हैं यह सुनकर वह व्यक्ति दुखी हुआ क्योंकि वह सोच रहा था कि सात पीढ़ी तो सुख से अपनी जिंदगी गुजार लेगी लेकिन आठवी पीढ़ी का क्या होगा यह सोच सोचकर उसकी तबीयत खराब होने लगी.
एक दिन उसकी पत्नी ने एक महान संत को बुलाया और उनसे कहा कि महाराज मेरे पति को देखिए इन्हें क्या हुआ है यह बहुत ही चिंतित रहते हैं उस संत ने उस अमीर व्यक्ति की चिंता को भाप लिया और कहा कि आप इस शहर की उस गली में रहने वाली उस बूढ़ी औरत को आधा किलो गेहूं का आटा देकर आओ तो तुम्हें जरूर ही सुख,शांति मिलेगी.
अगले दिन वह व्यक्ति बहुत सारा आटा लेकर उस बूढ़ी औरत के यहां पर लेकर गया वह बूढ़ी औरत गरीब थी लेकिन सुखी थी.उस अमीर व्यक्ति ने उससे कहा कि मैं आटा तुम्हें देने के लिए आया हूं उस बुढ़िया ने कहा कि नहीं मैं यह आटा नही ले सकती क्योकि मेरे पास तो पहले से ही अपनी जीविका चलाने के लिए आटा है तब वह अमीर व्यक्ति उस बुढ़िया से बोला कि कम से कम आप आधी किलो आटा ही ले लीजिए तब वह बुड़िया बोली- मेरे पास पहले से ही आटा है अब मैं अपने भविष्य के लिए ये आटा लेकर क्या करूंगी माफ कीजिए मैं आपका ये आटा नहीं ले सकती.
जब अमीर व्यक्ति ने उस गरीब महिला की बात सुनी तो वह समझ गया कि जिस तरह से एक गरीब बुढियाँ अपने जीवन मे चिंतित नहीं है उसी तरह से मुझे भी अपने आने वाले भविष्य के बारे में हद से ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने भविष्य की चिंता करते हैं.
भविष्य की चिंता करना बहुत अच्छी बात है लेकिन कुछ हद से ज्यादा भविष्य की चिंता करना आपके मन को अशांत कर सकता है इसलिए हद से ज्यादा भविष्य की चिंता बिल्कुल मत कीजिए वस अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए यही हमारी इस कहानी की सीख है.
- थोथा चना बाजे घना पर कहानी thotha chana baje ghana story
- अंत भला तो सब भला पर कहानी Ant bhala to sab bhala short story in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल No worry about tomorrow a hindi story पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।