क्या कहते है सफल लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़निस के बारे में “Network marketing quotes in hindi”

Network marketing quotes in hindi

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही तेजी से फेलता जा रहा एक बिज़नस है और ये बहुत ही अच्छा भी है क्योकि इससे हमें जिन्दगी में बहुत कुछ पाने के अवसर मिलते है लेकिन जब भी कोई नयी चीज इस दुनिया में आती है तोह लोग विश्वाश नहीं करते वोह सोचते है की ऐसा कैसे हो सकता है?

इस तरह की दुविधा में पड़कर वोह अपनी जिन्दगी में कुछ नया और अच्छा नहीं कर पाते है यही सब नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस को लेकर लोगो के साथ होता है वोह इस बिज़नस को नहीं समझ पाते लेकिन आज हम नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिन्हें पढ़कर मुझे नहीं लगता की फिर कोई भी व्यक्ति इस बिज़नस को गलत समझेगा क्योकि आज हम नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के बारे में कामयाब लोगो के विचार प्रस्तुत करने वाले है तोह चलिए पढ़ते है-

Dr. Apj abdul kalam-

ये हमारे देश के पूर्व रास्त्रपति थे जिन्हें दुनिया का हर एक इन्सान जानता है क्योकि ये राष्ट्रपति के आलावा हमारे देश के एक विज्ञानिक भी थे,इन्होने हमारे देश की सुरक्षा के लिए मिशाइलो का अविष्कार किया था,चलिए जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में एपीजे अब्दुल कलाम जी क्या कहते है-

“नेटवर्क मार्केटिंग 21 वीं सदी का सबसे तेज़ कारोबार है जिसमे हर युवा पुरुष और महिलाओ को शामिल होना चाहिए अन्यथा आपको आपकी युवा उम्र में इससे अच्छा कभी भी नहीं मिल सकता”

Ram vilas paswan-

ये एक राजनेता है,यह उपभोक्ता मामलो के मंत्री है,ये लोकसभा के सदस्य भी है चलिए जानते है राम विलास पासवान जी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में क्या कहते है-

“भारत में नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य का व्यवसाय है, यह 21 वीं सदी का व्यवसाय है, यह भारत सरकार को २०२५ तक 9000 करोड़ रुपये का राजस्व देगा”

Bill gates-

ये कंप्यूटर के सबसे बड़े सॉफ्टवेर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अध्यक्ष एवं सह संस्थापक है,ये दुनिया के सबसे अमीर आदमी है और दुनिया के टॉप १० अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते है,ये 1 सेकंड में १२ हजार से भी ज्यादा रूपये कमाते है,चलिए जानते है की दुनिया का सबसे अमीर आदमी क्या कहते है-

“अगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया जाएगा, तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग का चयन करूँगा”

 Les brown-

लेस ब्राउन अमेरिका के एक बहुत ही प्रसिद्ध मोटिवेटर स्पीकर है जो लोगो को जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक बाते बताते है,चलिए जानते है की लेस ब्राउन नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के बारे में क्या कहते है-

“नेटवर्क मार्केटिंग ने दुनिया के इतिहास में किसी भी अन्य उद्धयोगो की तुलना में अधिक करोड़पति बनाये है”

इन्हें भी पढिये-नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के टिप्स

तोह दोस्तों ये है कुछ सक्सेसफुल लोगो की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के बारे में सोच,अब आप ही फेसला कीजिये की ये बिज़नस कितना अच्छा है.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट network marketing quotes in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *