आवश्यकता अविष्कार की जननी है पर निबंध Essay on necessity is the mother of invention in hindi

Essay on necessity is the mother of invention in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है पर निबंध तो चलिए पड़ते हैं आज के इस निबंध को।

आवश्यकता वास्तव में आविष्कार की जननी है जब से मनुष्य इस धरती पर आया है उसकी नई-नई आवश्यकताएं होती जा रही हैं, उसकी आवश्यकताएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं पहले के जमाने में जब विज्ञान का वैज्ञानिक युग नहीं था उसमें मानव अलग ढंग से रहता था, अलग ढंग से अपने जीवन को व्यतीत करता था लेकिन बदलते जमाने में मानव को कई नई तरह की चीजों की आवश्यकता पड़ी और जिस वजह से वैज्ञानिकों द्वारा नए-नए आविष्कार किए गए. कहने का तात्पर्य यह है कि अगर मानव को आवश्यकता नहीं होती तो आविष्कार भी नहीं होता हमें जिन चीजों की आवश्यकता होती है हम अविष्कार भी वही करते हैं।

Essay on necessity is the mother of invention in hindi
Essay on necessity is the mother of invention in hindi

एक अच्छी जिंदगी की ख्वाहिश

जब से मानव इस धरती पर आया है तब से उसको एक अच्छी जिंदगी जीने की ख्वाहिश है, वह अपने जीवन में नए-नए बदलाव लाता जा रहा है, वह नई-नई अविष्कार करके अपने जीवन को पूरी तरह से बदलने के लिए तत्पर रहा है. मानव ने अपनी आवश्यकताओं के दम पर बल्ब का आविष्कार कर लिया यह बल्ब का अविष्कार महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन ने किया उनका मकसद था कि मैं एक ऐसी चीज का आविष्कार करूं जिससे लोगों को अंधेरे में भी सब कुछ दिखाई दे उन्हें इसकी आवश्यकता लगी उनका मानना था कि लोगों को इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन ने बल्ब का आविष्कार किया अगर आवश्यकता ही नहीं होती तो वैज्ञानिक आविष्कार क्यों करते। समय के साथ और भी अन्य वैज्ञानिकों ने मोबाइल, TV आदि का आविष्कार किया क्योंकि यह सभी वैज्ञानिक एक अच्छी जिंदगी का सपना देखते थे वह चाहते थे कि एक ऐसी जिंदगी जी जाए जिसमें मानव सब कुछ कर सके जब वैज्ञानिकों को लगा कि मानव भी पक्षियों की तरह आसमान की सैर करें तो कितना अच्छा लगे तो उन्होंने एरोप्लेन बना दिया।

मानव अपने आविष्कारों की वजह से आज चांद पर पहुंच चुका है वास्तव में यह सभी हमारे वैज्ञानिकों की देन हैं क्योंकि उन्हें लगा कि वास्तव में इनकी हमें आने वाले भविष्य में जरूरत पड़ेगी और उन्होंने इन सभी का आविष्कार किया और हमारे जीवन में मदद मिली वास्तव में मानव शुरू से ही एक अच्छी जिंदगी की ख्वाहिश रखता है।

जीवन में बदलाव

माना कि इस बदलाव लाने की ख्वाहिश की वजह से ही आज हमारा भारत देश काफी आगे हैं हमारे देश में कई तरह की ऐसी सुविधाएं हैं जो मानव के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं जैसे कि मोबाइल फोन जिसके जरिए हम एक दूसरे से बातें कर सकते हैं मोटर, बाइक, कार्य जिनके जरिए हम एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं, एरोप्लेन जिस पर बैठकर हम आकाश की सैर कर सकते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं, बल्ब जिससे हम अंधेरे में भी देख सकते हैं, मिसाइल जिससे हम अपने आने वाले भविष्य को बचा सकते हैं, किसी भी खतरे से अपने आप को बचा सकते हैं कहने का तात्पर्य है की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है।

इस आवश्यकता की वजह से मानव जाति में काफी बदलाव देखने को मिलता है हमारा जीवन लगातार बदलता जा रहा है मानव तो चांद पर भी पहुंच चुका है हमारे जीवन के लिए आवश्यकता बहुत जरूरी है क्योंकि आवश्यकता होने पर हम अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं और अपने जीवन में कुछ नया कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on necessity is the mother of invention in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *