नवरात्रि त्यौहार पर निबंध navratri essay in hindi
navratri essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ,नवरात्री त्योहार पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे नवरात्री त्योहार पर निबंध को ।
नवरात्रि का त्योहार हमारे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । जब यह त्यौहार आता है तब 1 महीने पहले से ही इसकी तैयारी बड़े धूमधाम से की जाती है । नवरात्रि के 9 दिन में बड़ी धूमधाम बाजारों में रहती है । नवरात्रि पर सभी पंडाल लगाकर मैया की मूर्ति विराजमान करते हैं और 9 दिनों तक माता की पूजा की जाती है ,यज्ञ किया जाता है । 9 दिनों तक बड़ा आनंद आता है नवरात्रि के दिन सभी महिलाएं सुबह उठकर माता रानी पर जल चढ़ाने के लिए जाती हैं । 9 दिनों तक सभी घरों में पूजा पाठ की जाती है सभी माता रानी की आराधना करते हैं । 9 दिनों तक सभी महिलाएं व्रत भी रखती हैं । सभी लोग व्रत रखते हैं और माता रानी की पूजा करते हैं ।

पहले दिन माता रानी का श्रंगार किया जाता है उनकी पूजा की जाती है और शाम को सभी व्यक्ति माता रानी की झांकी देखने के लिए जाते हैं । जब दूसरा दिन आता है तो बाजार को सजा दिया जाता है बाजार में लाइट का डेकोरेशन कर दिया जाता है । झांकियों को सजाया जाता है ,माता रानी को सजाया जाता है । प्रसादी बांटी जाती है । जब तीसरा, चौथा दिन आता है तो बाजारों में भीड़ बढ़ने लगती है और सभी माता रानी की झांकी देखने के लिए जाते हैं । सभी आनंद लेते हैं । सातवां , आठवां दिन बड़ा ही अच्छा होता है बाजारों में बहुत अधिक भीड़ बढ़ने लग जाती है और बाजारों में पूरी सब्जी एवं फलाहारी का प्रसाद भी बांटा जाता है । सभी तरह के लोग झांकियां देखने के लिए जाते हैं । पुलिस प्रशासन भी लगाई जाती है जिससे कि किसी तरह की भगदड़ ना हो । जब नवमी का दिन आता है तब बाजारों में माता रानी के भजन गाए जाते हैं ,माता रानी की झांकियां सजाई जाती हैं और सभी दर्शन करने के लिए जाते हैं । नवरात्रि पर बड़ा आनंद आता है ।
माता रानी की पूजा करके आराधना करते हैं कि हमें सुख समृद्धि दो । माता रानी का नवमी के दिन हवन किया जाता है और कन्याओं को भोजन कराया जाता है, भंडारा भी कराया जाता है । नवमी के दिन माता रानी को पानी में विसर्जन कर दिया जाता है । जब माता रानी को पानी में विसर्जन किया जाता है तब हमें कई दिनों तक बुरा लगता है क्योंकि 9 दिनों तक हमारे चारों तरफ चहल पहल रहती हैं और हम झांकियों में व्यस्त रहते थे । नवरात्रि के एक दिन बाद दशहरा आता है और दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है । नवरात्रि के पहले दिन से ही रामलीला कराई जाती है वहां पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है । जब दशहरा आता है तो रावण को जला दिया जाता है ।
नवरात्रि का यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है। इस त्योहार को हम सभी एक साथ मिलकर बड़े धूमधाम से मनाते हैं । जब नवरात्रि के यह दिन आते हैं तब बाजारों की सुंदरता बढ़ जाती है सभी लोग माता रानी के जयकारे गाते हैं ,उनकी पूजा-अर्चना करते हैं । माता रानी से आशीर्वाद लेते हैं नवरात्रि के त्यौहार पर हम किसी तरह की कोई भी कमी नहीं रखते हैं । नवरात्रि के दिन हम सभी नियमित रूप से पूजा पाठ करते हैं । कुछ लोग नवरात्रि के दिन वैष्णो देवी के मंदिर पर भी घूमने के लिए जाते हैं । सभी नवरात्रि के दिन अपने घरों में कन्याओं को भोजन कराते हैं ,उनको चुनरी उड़ाते हैं । नवरात्रि का यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है और हम सभी इस त्यौहार को पड़ी उत्साहित होकर बड़े धूमधाम से मनाते हैं । इस त्यौहार पर हम सभी माता रानी का भजन गाकर 9 दिन निकालते हैं, रात में जगराता करते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख नवरात्रि त्यौहार पर निबंध navratri essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।