नारी की स्थिति पर निबंध Nari ki sthiti essay in hindi

Nari ki sthiti essay in hindi

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की नारी की प्राचीन समय में क्या स्थिति थी  और आज  21 वी सदी में नारी की क्या स्थिति है ? चलिए अब हम पढ़ते हैं नारी की स्थिति पर लिखें इस लेख को ।

nari ki sthiti essay in hindi
nari ki sthiti essay in hindi

image source –https://hindi-essay.com/

प्राचीन काल में जब वैदिक युग था तब नारी का मान सम्मान किया जाता था । वैदिक काल में नारी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था । नारी को अपना पति चुनने का अधिकार भी होता था । नारी को शिक्षा भी दिलाई जाती थी । नारी को कभी भी अपमानित नहीं किया जाता था । राजा महाराजा भी नारी जाति का  सम्मान किया करते थे लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता गया वैसे वैसे ही समाज की सोच बदलने लगी थी । समाज के द्वारा कई ऐसी कुप्रथाए  बनाई गई थी जिससे नारी को कई बार अपमानित होना पड़ा था ।

कई ऐसी कुप्रथाएं जैसे कि दहेज प्रथा , बहुविवाह प्रथा , सती प्रथा , कन्या भ्रूण हत्या आदि प्रथाओं ने समाज के विचारों को बदल दिया था और समाज में नारी का सम्मान पर जोर नहीं दिया जाता था । नारी को जो अधिकार मिलने चाहिए थे वह अधिकार उनको नहीं दिए जाते थे । सती प्रथा सबसे बुरी कुप्रथा थी । जब किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती थी तब पति की चिता के साथ उस महिला को भी जिंदा जला दिया जाता था । यदि वह महिला अपने पति की चिता पर जिंदा जलने के लिए नहीं बैठती थी तब उसको समाज के द्वारा जबरन पति की चिता में जला दिया जाता था ।

यह सबसे बड़ा अन्याय महिला के ऊपर किया जाता था । अब हम बात करते हैं दहेज प्रथा की तो दहेज के कारण कई बार महिलाओं को अपनी जान तक देनी पड़ी है । दहेज के लालच में कई महिलाओं पर अत्याचार किए जाते थे । यदि वह महिला अपने पिता के घर से दहेज नहीं लाती थी तब उसके पति के माता पिता एवं पूरा परिवार उस लड़की को टॉर्चर करता था । अब हम बात करते हैं कन्या भ्रूण हत्या की तो  समाज में लड़कों को ही सम्मान दिया जाता था । जब किसी के घर में लड़का होता था तब उसके घर में खुशियां मनाई जाती थी ।

यदि लड़की जन्म लेती थी तब पूरा परिवार दुखों में डूब जाता था क्योंकि लोगों ने यह सोच बना रखी थी कि यदि लड़का जन्म लेगा तो वह हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेगा हमारा नाम रोशन करेगा । लड़की तो पराई होती है उसको तो शादी करके दूसरे घर जाना है । लड़कियों को पढ़ाने पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था । लड़कियों को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था लेकिन बदलती हुई दुनिया के साथ समाज ने भी अपनी सोच बदली है । 21 वी सदी में नारी जाति का सम्मान किया जाने लगा है । 21 वी सदी में लड़कियां लड़कों से बेहतर स्थिति में हैं । हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं । समाज की सोच बदल चुकी है ।

सभी लड़कियों को पढ़ाने लगे हैं । शहरों के साथ साथ गांव की लड़कियां भी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । आज डॉक्टर , इंजीनियर एवं देश की राजनीति में महिलाएं अपना योगदान दे रही है । सरकार भी महिला जाति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण दे रही है । भारत सरकार ने महिला जाति को सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए पंचायती राज प्रणाली में 33% आरक्षण दिया है जिससे महिलाएं भी आगे आकर समाज के कल्याण में अपना योगदान दें । धीरे धीरे महिलाओं को मान सम्मान मिलने लगा है । लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई योजनाएं भी प्रारंभ की गई है ।

लड़कियों को पढ़ाने लिखाने का खर्चा सरकार के द्वारा दिया जाता है । जो माता पिता अपनी लड़की को बोझ समझते हैं , उनको पढ़ाते लिखाते नहीं है आज सरकार के द्वारा उन लड़कियों को पढ़ाया लिखाया जा रहा है । 21 वी सदी में नारी जाति की स्थिति में बदलाव आता जा रहा है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल नारी की स्थिति पर निबंध nari ki sthiti essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *