मेरा पसंदीदा रियलिटी शो पर निबंध my favourite reality show essay in hindi

my favourite reality show essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरा पसंदीदा रियलिटी शो पर लिखे इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे मेरा पसंदीदा रियलिटी शो पर लिखे इस निबंध को ।

reality shows essay in hindi

हमारे भारत देश में काफी रियलिटी शो लोगों को पसंद आए हैं । मैं दूरदर्शन पर सभी रियलिटी शो देखता हूं । मैं दूरदर्शन का एक भी कार्यक्रम देखना नहीं भूलता हूं । दूरदर्शन हमारे भारत देश का सबसे लोकप्रिय चैनल है । दूरदर्शन पर जो महाभारत एवं रामायण आती है उसको सभी लोग देखते हैं । दूरदर्शन पर हमें देश विदेश की काफी खबरें मिल जाती हैं, तरह-तरह के गानों के कार्यक्रम दूरदर्शन पर आते हैं ।

दूरदर्शन पर जो फिल्में आती हैं उनको देखकर हमें बढ़ा ही मजा आता है । रियल्टी शो के द्वारा सभी को मनोरंजन प्राप्त होता है । आज सभी लोग रियलिटी शो देखकर आनंद लेते हैं ।

my favourite reality show essay in hindi
my favourite reality show essay in hindi

my favourite reality show in hindi

हमारे भारत देश में जबसे रियलिटी शो प्रारंभ हुए हैं तब से सभी लोग रियलिटी शो देखने लगे हैं । आज कई चैनलों के माध्यम से हम रियलिटी शो देखते हैं । कई लोगों को रियलिटी शो देखना बहुत अच्छा लगता है । आज टीवी के माध्यम से हम तरह तरह के कार्यक्रम देखते हैं और मनोरंजन करते हैं । मेरा सबसे बेहतरीन और फेवरेट रियलिटी शो महाभारत है । मैं महाभारत के पूरे एपिसोड देखता हूं ।

महाभारत सीरियल को मैं प्रतिदिन देखता हूं । महाभारत सीरियल से मैं काफी ज्ञान की बातें सीखता हूं । महाभारत मेरा सबसे फेवरेट शो रहा है । मेरा फेवरेट रियलिटी शो महाभारत को मैं अभी भी देखता हूं क्योंकि मुझे उससे काफी ज्ञान प्राप्त होता है । महाभारत में बहुत अच्छी अच्छी बातें बताई गई हैं । उन बातों को हम सीख कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं ।

आज पूरे भारत देश में सभी रियलिटी शो के दीवाने हो गए हैं । मुझे मेरा फेवरेट रियलिटी शो देखने में मजा आता है । इसलिए मैं सारे काम छोड़कर अपना सबसे फेवरेट शो को जरूर देखता हूं । आज टेलीविजन तरह तरह की जानकारी एकत्रित करके हम लोगों तक पहुंचा रहा है । आज हर क्षेत्र में टेलीविजन का विकास हो चुका है । आज हम टेलीविजन के माध्यम से पूरे विश्व के साथ जुड़ चुके हैं ।

महाभारत रियलिटी शो भारत के सभी लोग देखते हैं । बूढ़े ,बच्चे ,जवान, महिला, पुरुष सभी लोग इकट्ठे होकर एक साथ देखते हैं । महाभारत एपिसोड चालू होने का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है । महाभारत के साथ साथ हम रविवार को रामायण भी देखते हैं । हमें रामायण देखना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि रामायण से हमें अच्छी-अच्छी ज्ञान की बातें प्राप्त होती । दूरदर्शन पर काफी नए-नए धारावाहिक कार्यक्रम चालू हुए हैं ।

मैं दूरदर्शन पर देश विदेश की खबरें जरूर देखता हूं । दूरदर्शन पर धारावाहिक सीरियल भी आते हैं जो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं । दूरदर्शन पर हमें सभी तरह के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं । दूरदर्शन पर फिल्म देखना मैं कभी भी नहीं भूलता हूं । पूरे गांव को रविवार का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि रविवार को दूरदर्शन पर महाभारत एवं रामायण के एपिसोड आते हैं । आसपास के सभी लोग अपने काम को जल्दी करके महाभारत एवं रामायण देखने के लिए एकत्रित होते हैं ।

जब हम सभी एकत्रित होकर महाभारत देखते हैं तब हमें बड़ा ही आनंद आता है । मेरा यह सबसे फेवरेट धारावाहिक है । मेरा पसंदीदा रियलिटी शो महाभारत एवं रामायण है इनको मैं कभी भी देखना नहीं भूलता हूं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल मेरा पसंदीदा रियलिटी शो पर निबंध my favourite reality show essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *