मेरा जन्म दिन पर निबंध my birthday essay in hindi
my birthday essay in hindi
दोस्तों आज मैं आपको मेरे जन्मदिन के उन लम्हों को बताने जा रहा हूं जो लम्हा खुशी लेकर आता है । जिस दिन मेरा जन्मदिन होता है उस दिन में पूरी खुशी और हर्षोल्लास के साथ अपना जन्मदिन मनाता हूं । मेरे जन्मदिन के दिन मैं अपने मां बाप और घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेता हूं और मुझे अपने जन्मदिन पर कई बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है । मेरे फैमिली के लोग मेरा जन्मदिन बचपन से ही बड़े धूमधाम से मनाते हैं । मेरे जन्मदिन पर मैं अपने माता पिता से जो भी मांगता हूं वह मुझे मिल जाता है ।

मेरे जन्मदिन के दिन पूरे घर को फूलों से सजाया जाता है और मेरे दोस्त , रिश्तेदार मेरे जन्मदिन के दिन मुझे आशीर्वाद देने के लिए आते हैं । उस दिन मेरे घर में मिठाइयां और केक ,तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं । उस दिन मेरे घर के सभी लोग मंदिर मैं पूजा करवाते हैं और गरीबों को फल बांटते हैं । उस दिन मुझे तरह-तरह के गिफ्ट दोस्तों के द्वारा दिए जाते हैं और सभी मुझे लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं । जिस दिन मेरा जन्मदिन होता है उस दिन मुझे सभी बहुत सम्मान देते हैं ।
हमारे देश के सभी लोग अपना अपना जन्मदिन मनाते हैं । कुछ लोग अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों को पार्टी देते हैं तो कुछ लोग मंदिरों में पूजा पाठ भंडारा करवा कर अपना जन्मदिन मनाते हैं , तो कुछ लोग गरीबों को कपड़े , फल बांटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं । जब मेरा जन्मदिन आता है तो कई लोग मुझे लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं । जब मेरे घर के बड़े व्यक्ति के द्वारा मुझे मिठाई खिलाई जाती है तब मुझे बहुत ही अच्छा लगता है । मेरे जन्मदिन की तैयारी करने के लिए मेरा पूरा परिवार चार-पांच दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाता है । मेरे जन्मदिन के पहले ही यह योजना बनाई जाती है कि मुझे क्या पसंद है और मेरी पसंद के हिसाब से मुझे मेरी फैमिली के द्वारा यह तय किया जाता है की कौन सी गिफ्ट दी जाए ।
मेरे जन्मदिन पर मेरा पूरा परिवार खुशी के माहौल में ढल जाता है । मुझे नए नए कपड़े दिलाएं जाते हैं और जन्मदिन के दिन मैं वह नए कपड़े पहन कर अपने माता पिता , दादा दादी और घर के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेता हूं । फिर मैं मंदिर में दर्शन करने के लिए जाता हूं और उस दिन मैं अपने दोस्तों को अपने घर पर बुलाकर मेरे जन्मदिन का जश्न मना कर मेरे जन्मदिन को सफल बनाता हूं । मैं अपने जन्मदिन के एक दिन पहले ही अपने स्कूल के अध्यापकों और मेरे साथ में पढ़ने वाले मित्रों को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं । जन्मदिन के दिन हम सभी मस्ती से झूमते हैं , नाचते हैं , गाते हैं ।
वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा दिन लगता है और उस दिन को मैं कभी भूल नहीं पाता हूं । मेरे जन्मदिन पर अगर कोई मित्र नहीं आ पाता है तो वह मुझे लेटर के माध्यम से मुझे जन्मदिन की हार्दिक बधाई दें देता है । मेरे दोस्तों का कहना है कि तेरे जन्मदिन पर हम सभी को बड़ी खुशी होती है और हम सभी को नाचने गाने का मौका मिलता है ,उस दिन हम सभी मित्र एक साथ मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाते हैं । हर वर्ष में अपने जन्मदिन के आने की आशा करता रहता हूं क्योंकि मेरे जन्मदिन पर मुझे बड़ी खुशी मिलती है । मैं अपने जन्मदिन को हर साल मनाता हूं । दोस्तों मुझे मेरा जन्मदिन मनाने मैं बड़ी खुशी महसूस होती है मैं आशा करता हूं की आप सभी को मेरे जन्मदिन की कहानी पसंद आई होगी ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी गई मेरे जन्मदिन की यह दास्तां my birthday essay in hindiआपको पसंद आई हो तो जरूर शेयर करें धन्यवाद ।