बातूनी कछुआ की कहानी Murkh kachua story in hindi
Murkh kachua story in hindi
Batuni kachua in hindi-दोस्तों काफी समय पहले एक तालाब के पास दो बदक रहते थे वह आपस में बहुत ही अच्छे मित्र थे उनका एक और मित्र था कछुआ.समय गुजरता गया एक समय ऐसा आया कि जब तालाब का पानी सूखने लगा और दोनों बदको ने किसी दूसरे तालाब में जाने का विचार बनाया

तभी दोनों बदको ने सोचा कि हम तो उड़कर दूसरे तालाब में चले जाएंगे लेकिन इस कछुए का क्या होगा यह तो बहुत ही धीमे धीमे चलता है दूसरे तालाब पर जाना इसके लिए संभव नहीं होगा तभी दोनों बदको ने अपने दोस्त कछुए को बुलाया और कहा की मित्र इस मजबूत लकड़ी को हम दोनों अपनी चोच में पकड़कर उड़ जाएंगे तुम इस लकड़ी को बीच में अपनी चोंच में दबाकर पकड़ लेना.हम किसी दूसरे तालाब में जाकर रहने लगेंगे जहां पर पानी की अच्छी व्यवस्था हो.
कछुआ उन दोनों की बात से सहमत हुआ और एक दिन वो तालाब से उड़ने के लिए तैयार हो गए.कछुआ बहुत बातें करता था वह बातें किए रह नहीं पाता था दोनों ने उसको समझाया की जब तक हम दूसरे तालाब मैं ना पहुंच जाएं तब तक तुम बिल्कुल चुप रहना.यह कहकर उन दोनों ने एक लकड़ी के दोनों सिरे पकड़ लिए और वह कछुआ लकड़ी के बीच के हिस्से को अपनी चोच में दबाकर बदको के साथ आसमान में उड़ गया यह देखकर सभी जानवर खुशी से झूमने लगे,हंसने लगे यह देखकर उस कछुए से रहा नहीं गया और उसने जानवरों से कुछ कहने के लिए मुंह खोला और वह नीचे जाकर गिर गया तब उस कछुए की मौत हो गई.
इसलिए कहते हैं कि हमें जीवन में हमेशा दिमाग से सोचना चाहिए दूसरों की बातों पर कोई भी ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि दूसरे तो कुछ भी कहते हैं.हमें हमारे दिमाग से सोचकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए.
Related- मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता Poem on mere jeevan ka lakshya in hindi
अगर आपको हमारी कहानी Murkh kachua story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करना और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक प्रसंग Swami vivekanand ke prerak prasang

श्रीमद भागवत के बारे में इन हिंदी shrimad bhagwat puran in hindi
