April 4, 2020
मिशन इंद्रधनुष पर स्लोगन या नारे mission indradhanush slogan in hindi
mission indradhanush slogan
मिशन इंद्रधनुष भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2014 में प्रारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य यह था कि कोई भी बच्चा टीका लगवाए बगैर रह ना पाए। जिस तरह से इंद्रधनुष के सात रंग होते हैं उसी तरह से 7 बीमारियां हैं जिनके समय-समय पर टीका लगाए जाते हैं, यदि कोई भी बच्चा टीका लगवाए बगैर रह जाता है तो इस मिशन के अंतर्गत उनके 7 तरह की बीमारियों के टीका लगाए जाते हैं। यह मिशन 2020 तक पूरा करने का विचार है चलिए पढ़ते हैं इस मिशन पर लिखे मेरे द्वारा कुछ स्लोगन को
- मिशन इंद्रधनुष को आगे बढ़ाएं, हर बच्चे के टीके लगवाएं
- हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है, मिशन इंद्रधनुष को बढ़ावा देते जाना है
- केंद्र सरकार का इंद्रधनुष मिशन, हर बच्चे को टीका लगाने का यह इंद्रधनुष मिशन
- इंद्रधनुष मिशन आया है, हर किसी को जागरूक करने आया है
- मिशन इंद्रधनुष को बढ़ावा दें, सरकार के इस कदम का हम बढ़ावा दें
- हर गांव होगा हर शहर होगा, मिशन इंद्रधनुष से हर कोई जागरूक होगा
- कोई बच्चा छूट ना जाए, बिना टीके के वो रह ना जाए
- मिशन इंद्रधनुष आया है, 7 बीमारियों के टीके लगाने आया है
- मिशन इंद्रधनुष है, हर बच्चे का भविष्य है
दोस्तों मुझे बताएं कि मिशन इंद्रधनुष पर मेरे द्वारा लिखे यह नारे आपको कैसे लगे, यदि पसंद आए हो तो आप दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंट्स के जरिए भी जरूर बताएं कि यह स्लोगन आपको कैसे लगे।