एम.जी.के मेनन की जीवनी Mgk menon ki biography hindi me
Mgk menon ki biography hindi me
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के महान वैज्ञानिक एम.जी.के मेनन के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भारत के महान वैज्ञानिक एम.जी.के मेनन के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
एम.जी.के मेनन के जन्म के बारे में – एम.जी.के मेनन भारत के महान प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं । भारत के महान वैज्ञानिक एम.जी.के मेनन का जन्म भारत देश के कर्नाटक राज्य के मंगलूर मे हुआ था ।
एम.जी.के मेनन की शिक्षा के बारे में – भारत देश के महान वैज्ञानिक एम.जी.के मेनन नेे अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत देश के मंगलूर से प्राप्त की थी । एम.जी.के मेनन की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनको बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था । जब इनकी उम्र स्कूल जानेे की हुई तब इनके माता पिता ने इनको प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने लगे थे । एम.जी.के मेनन नेे जब अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब एम.जी.के मेनन और भी आगे पढ़ना चाहते थे जिसके लिए एम.जी.के मेनन ने जोधपुर केेे कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने का विचार बनाया था ।
इसके बाद एम.जी.के मेनन अपनी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में चले गए थे । जहां पर उन्होंने जसवंत कॉलेज में एडमिशन ले लिया था । जसवंत कॉलेज से वह अपने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मेहनत करने लगे थे । जब उन्होंने जसवंत कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह अपने कैरियर को और भी आगे बढ़ाना चाहते थे । उन्होंने 1946 में अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया था । इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज से पढ़ाई करने लगे थे ।
जहां से उन्होंने डिग्री प्राप्त की थी । इसके बाद वह यू . के देश चले गए थे । यू . के में स्थित ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से उन्होंने तामिल हासिल की थी । एम.जी.के मेनन ने एमएससी की डिग्री 1949 में प्राप्त की थी । इसके बाद उन्होंने 1953 में पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की थी ।
एम.जी.के मेनन के केरियर के बारे में – एम.जी.के मेनन ने जब पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर ली थी तब वह प्रोफेसर के रूप में चुने गए थे । इसके बाद उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए एम.जी.के मेनन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया था । जिस पद पर रहकर उन्होंने कई ऐसे कार्योंं को सफल किया था जिस कार्य को करना आसान नहीं था । एम.जी.के मेनन के द्वारा ब्रह्मांडीय किरणों पर अध्ययन किया है जिस अध्ययन को करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है ।एम.जी.के मेनन के द्वारा सबसे सफल और विशेषकर कार्य प्राथमिक कणों की उच्च ऊर्जा को लेकर जो क्रिया उनके द्वारा की गई थी उस क्रिया के लिए एम.जी.के मेनन काफी विख्यात थे ।
जब इनको भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया था तब यह काफी खुश थे । इन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष रहकर अपनी मेहनत और लगन से कार्य किया था । आज वह इसरो के परामर्शदाता हैं । एम.जी.के मेनन को परामर्शदाता तौर पर बुलाया जाता है । यह भाारत के भारतीय सांख्यिकीय संस्थान जो कोलकाता में स्थित है उसके अध्यक्ष भी हैं । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के भूतपूर्व अध्यक्ष होने के साथ-साथ यह एक सफल विज्ञानिक के तौर पर कई क्षेत्र में कार्यरत हैं । ऐसे वैज्ञानिक भारत देश की शक्ति को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ।
एम.जी.के मेनन को मिले पुरस्कार के बारे में – एम.जी.के मेनन के द्वारा जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए कार्य किया गया है वह कार्य कोई आम इंसान नहीं कर सकता है । उनकी मेहनत , लगन दृढ़ संकल्प को देखते हुए एम.जी.के मेनन को कई अविष्कार दिए जा चुके हैं । एम.जी.के मेनन की मेहनत और लगन को देखते हुए 1961 में एम.जी.के मेनन को पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था । जिस सम्मान को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है । इसके साथ-साथ एम.जी.के मेनन को उनके सफल कार्य को देखते हुए 1968 में पद्म विभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है ।
जब यह पुरस्कार एम.जी.के मेनन को दिया गया था तब वह बहुत खुश दिखाई दे रहे थे । इसके बाद उनको 1985 में पद्म विभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है । इसके बाद 1988 में उनको शिरोमणि पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है । यह सभी पुरस्कार उनको उनकी मेहनत और लगन , सफल कार्य के लिए दिए गए थे । यह सभी पुरस्कार कोई एक आम इंसान प्राप्त नहीं कर सकता है । यह सभी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम पड़ता है ।
उन्होंने वैज्ञानिक रहकर , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष रहकर कई सफल कार्य को अंजाम दिया था जिसके लिए यह सभी पुरस्कार उनको प्राप्त हुए हैं ।
- जयदेव ठाकरे का जीवन परिचय Jaidev thackeray biography in hindi
- बरमूडा त्रिभुज की जानकारी व् इतिहास Bermuda triangle history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख एम.जी.के मेनन का जीवन परिचय Mgk menon ki biography hindi me यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।