मेरी प्रिय फिल्म पर निबंध Meri priya film essay in hindi

my favourite film essay in hindi

दोस्तों आज मैं आपको मेरी प्रिय फिल्म के बारे में बताने जा रहा हूं । मुझे फिल्में देखने का बहुत शौक है और जब भी कोई नई मूवी टॉकीज में लगती है तो मैं वह फिल्म जरूर देखने के लिए जाता हूं । मुझे अमिताभ बच्चन , सलमान खान , शाहरुख खान , अक्षय कुमार , मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपर स्टार की मूवी अच्छी लगती है और मैं इन सभी हीरो की मूवी कभी भी देखना नहीं भूलता । अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि अभी तक मेरी सबसे बेहतरीन मूवी कौन सी है । मेरी फेवरेट मूवी शोले है और जब मैं शोले मूवी देखता हूं तो मुझे बड़ा ही आनंद आता है । इस फिल्म में मुझे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी बहुत पसंद है और हेमा मालिनी जी के द्वारा जो किरदार किया गया है वह मुझे बहुत ही पसंद है । इस फिल्म में मुझे सबसे अच्छा डायलॉग कितने आदमी थे यह डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद है ।

Meri priya film essay in hindi
Meri priya film essay in hindi

https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/40-years-of-sholay-10-interesting-things-about-making-of-it/266961

शोले फिल्म को मैं कभी भी देखना नहीं भूलता जब भी यह फिल्म टेलीविजन पर आती है तो इस फिल्म को मैं पूरी देखता हूं । इस फिल्म के गाने मुझे बहुत ही पसंद है । यह फिल्म मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है इस फिल्म मैं मुझे अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का किरदार बहुत ही पसंद है । जय, वीरू की जोड़ी मुझे अच्छी लगती है और गब्बर का किरदार करने वाले अमजद खान का जो किरदार है मुझे बहुत अच्छा लगता है ।

जब भी अमिताभ बच्चन या सलमान खान की कोई भी मूवी सिनेमा में लगती है तो मैं वह मूवी जरूर देखने के लिए जाता हूं क्योंकि यह मेरे सुपर हीरो है। जब सलमान खान की हम तुम्हारे हैं सनम मूवी सिनेमा में लगी तब मैं मूवी देखने के लिए गया और उस मूवी को देखकर सलमान खान और शाहरुख खान का फैन हो गया तब से मैं सलमान खान और शाहरुख खान को पसंद करने लगा हूं और इन दोनों सुपर स्टारों की मूवी कभी भी देखना नहीं भूलता हूं ।

सलमान खान की मूवी मुझे बहुत पसंद है और उनकी कई ऐसी मूवी है जो मुझे ज्यादा पसंद है । सलमान खान के द्वारा जो किरदार किया जाता है वह बहुत ही अच्छा लगता है इनकी फिल्मों में मैंने प्यार क्यों किया , तेरे नाम और भी कई ऐसी फिल्म है जो मुझे पसंद है । हम तुम्हारे हैं सनम मूवी मुझे बहुत ही पसंद है और इस मूवी मैं मुझे सलमान खान का किरदार बहुत ही ज्यादा पसंद है । यह मूवी कभी भी मैं देखना नहीं भूलता यह मूवी जब भी टेलीविजन पर आती तो मैं इस मूवी को देखता हूं ।

सलमान खान एक अच्छे कलाकार और एक अच्छे हीरो हैं जिन्होंने अपनी कला से कई फिल्मों को सुपरहिट किया है और इन सुपरहिट फिल्मों को मैं जरूर देखता हूं । मुझे हिंदी जगत की फिल्में बहुत ही ज्यादा पसंद आती है क्योंकि इन फिल्मों में रोमांस, फाइट और इमोशनल ड्रामा ,कॉमेडी होती है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता मुझे बहुत ही पसंद है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ और कई सारे हीरो ने भी किरदार किया था । अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार हेमा मालिनी ने किया था और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल बताया था । यह फिल्म मुझे बहुत ही पसंद है इस फिल्म के गाने मुझे बहुत अच्छे लगते हैं । इस फिल्म में कॉमेडी , ड्रामा , फाइट और लव स्टोरी होने से यह फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म को मैं जरूर देखता हूं यह फिल्म जब भी टेलीविजन पर आती है तो मैं इस फिल्म को देखना नहीं भूलता हूं ।

मुझे बताये की मेरी पसंदीदा फिल्म पर लिखा मेरा ये आर्टिकल Meri priya film essay in hindi कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *