मेरी मातृभूमि मंदिर है पर निबंध meri matribhumi mera mandir hai essay in hindi
Meri matribhumi mera mandir hai essay in hindi
मेरी मातृभूमि भारत की भूमि है जहां पर मैंने जन्म लिया है और शिक्षा प्राप्त की है । मेरे भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां पर लोग दर्शन के लिए जाते हैं । मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं की मेरा जन्म भारत में हुआ है । आज मैं आपको बताना चाहता हूं की मेरी मातृभूमि कितनी प्यारी है और यहां की संस्कृति , सभ्यता एवं धर्म पर विश्वास रखने वाले लोग कितने अच्छे हैं ।

http://www.hindikunj.com/2017/09/wah-janmbhumi-meri.html
दोस्तों जब मैं छोटा था तब मेरी मां मुझे मंदिर घुमाने के लिए ले जाती थी और कहती थी की भगवान से प्रार्थना करो की हम अच्छे रास्ते पर चलें और कभी भी कोई ऐसा काम ना करें जिसके कारण दूसरे को नुकसान पहुंचे और मेरी मां मुझे हमेशा अच्छे संस्कार देती है। हमारे भारत देश में कई ऐसे त्योहार हैं जो हम सभी साथ मिलकर मनाते हैं। हमारे भारत में ऐसे कई तीर्थ स्थल हैं जहां पर घूम कर भगवान के दर्शन करके हमारे मन को शांति प्राप्त होती है । हमारे देश में कई ऐसे महात्मा साधु संत है जिन्होंने पहाड़ी इलाकों पर तपस्या करके भगवान को प्रसन्न किया है । जब कोई हमारे देश की संस्कृति और मंदिर के बारे में गलत बोलता है तो हम सभी उस व्यक्ति के विरुद्ध खड़े हो जाते हैं । हम सभी भारतीयों की धर्म के प्रति बड़ी आस्था है यही मेरे भारत की सबसे बड़ी जीत है । मेरे भारत में कई ऐसे महान लोगों ने जन्म लिया है जिसके कारण मातृभूमि को गर्व महसूस होता है और हम लोगों को इस बात पर गर्व है कि हम भारत की मातृभूमि पर जन्मे हैं ।
मेरे भारत की मातृभूमि एक ऐसा मंदिर है जहां पर कई वीरो ने जन्म लिया है और जब जब इस देश को उन वीरों की आवश्यकता पड़ी है तब तब उन वीरों ने इस मातृभूमि को अपने खून से सींच कर इस देश की रक्षा की है । आज भी भारत के युवा देश और इस मातृभूमि को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं । हम सभी भारतवासी भारत की मातृभूमि को बहुत प्यार करते हैं और इस मातृभूमि को वह मंदिर मानते हैं जहां पर कई वीरों की गाथा लिखी गई है । जब मेरी मातृभूमि पर किसी प्रकार का कोई संकट आता है तो हमारे देश के सभी नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े हो जाते हैं । हमारे देश की जो संस्कृति है विश्व की संस्कृति से सबसे अच्छी है । हमारे देश में जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसको बचपन से ही अच्छे संस्कार दिए जाते हैं उनको सिखाया जाता है कि हमेशा बड़ों का आदर करना चाहिए और हमारे देश के महान लोगों को सम्मान देना चाहिए । हमें देश के प्रति अच्छी भावना रखना चाहिए जब हमारे देश पर किसी प्रकार का कोई संकट आए तो देश को संकट से बाहर निकालने के लिए हमें अपना योगदान देना चाहिए ।
भारत के सभी नागरिक धर्म के प्रति आस्था रखते हैं जब हमारे देश मैं कुंभ का मेला लगता है तब इस मातृभूमि के चारों तरफ से उस कुंभ के मेले में स्नान करने के लिए लोग आते हैं । कुंभ के साथ साथ हमारे भारत के धार्मिक स्थलों पर भी लोग घूमने के लिए जाते हैं । मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने भारत की मातृभूमि पर जन्म लिया है । मेरे भारत की मातृभूमि पर मैं अपना तन-मन निछावर करता हूं । जब भी मेरे देश को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं अपना योगदान जरूर दूंगा । मेरे भारत की मातृभूमि पर हर जगह पर भगवान के मंदिर बने हुए हैं कई ऐसे धार्मिक तीर्थ स्थल है जहां पर घूमने का बड़ा महत्व माना जाता है जैसे की वैष्णो देवी ,मथुरा वृंदावन ,महाकालेश्वर ,ओम कालेश्वर ,अमरनाथ, मेहंदीपुर बालाजी, शिरडी इन सभी तीर्थ स्थलों पर देश विदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं । मेरी मातृभूमि वह मंदिर है जहां ज्ञान ,संस्कृति ,सभ्यता देखने को मिलती है और कई तरह की भाषाएं भारत देश में बोली जाती है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया लेख meri matribhumi mera mandir hai essay in hindi अगर आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद.