मेरे सपनों का विद्यालय पर निबंध mere sapno ka vidyalaya essay in hindi
mere sapno ka vidyalaya essay in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे सपनों का विद्यालय पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें। हमारे इस आर्टिकल में आज हमने मेरे सपनों का विद्यालय पर आर्टिकल लिखा है इसे पढ़कर आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

हर किसी विद्यार्थी का एक सपना होता है वह अपने सपने को पूरा करना चाहता है मेरा भी एक सपना है मैं अपने सपने में अपने एक आदर्श विद्यालय के बारे में सोचता हूं।मैं सोचता हूं की हमारे देश के विद्यालय बहुत ही शानदार हैं जिसमें बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव ना किया जाए और अमीर, गरीब के बच्चों को समान रूप से शिक्षा दी जाए, जाति एवं धर्म के आधार पर विद्यालय में किसी भी तरह का भेदभाव न किया जाए और विद्यालय में अच्छी तरह से शिक्षा दी जाए।
आज हम देख रहे हैं की काफी विद्यालय ऐसे होते हैं जो विद्यार्थियों पर ध्यान नहीं देते वह केवल पैसा कमाकर एक तरह का बिजनेस करना चाहते हैं वह विद्यार्थियों को ठीक तरह से शिक्षा प्रदान नहीं करते और बच्चों को ट्यूशन लगवाने पर जोर देते हैं। मैं ऐसे विद्यालयों के खिलाफ हूं, मेरे सपनों का विद्यालय ऐसा होना चाहिए कि जिसमें विद्यालय के टीचर अपने बच्चों को, विद्यार्थियों को ठीक तरह से शिक्षा प्रदान करें, पढ़ाई में किसी तरह की भी कमी ना रहने दें जिससे उन्हें ट्यूशन भी लगवाना ना पड़े और गरीब विद्यार्थी भी अच्छी तरह शिक्षा प्राप्त करके देश में आगे बढ़ सके और देश का नाम रोशन कर सके।
मेरे सपनों का विद्यालय ऐसा होना चाहिए जिसमें सभी सुख सुविधाएं हों बच्चों के लिए खेलने कूदने की उचित व्यवस्था हो क्योंकि हम सभी जानते हैं की पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन होना भी जरूरी है। यदि हम पढ़ाई में से कुछ समय निकालकर खेलकून्द करते हैं तो इससे पढ़ाई में हमारा और भी अच्छी तरह से मन लगता है और जीवन को हम सही तरह से जी पाते हैं। मेरे सपनों के विद्यालय में समय-समय पर बच्चों के लिए प्रोग्राम आयोजित किए जाएं, हर शनिवार को बाल सभा रखी जाए और यदि बच्चों की योगाभ्यास भी समय-समय पर हो तो और भी अच्छा है।
योगा करने से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। सपनों का विद्यालय ऐसा होगा जिसमें शिक्षक अपने बच्चों को हरएक अध्याय समझा समझा कर पढ़ाये, यदि समझ में नहीं आता तो उसको दोबारा समझाने की कोशिश करें। मेरे सपनों के विद्यालय में एक विद्यालय की छवि कुछ इस तरह की है कि उस विद्यालय में किताबी ज्ञान तो दिया जाए साथ में व्यवहारिक एवं नेतिक ज्ञान भी दिया जाए जिससे बच्चों के चरित्र का विकास हो सके और बच्चे बड़े होकर अपने परिवार, अपने समाज और अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
बच्चे कितनी भी अच्छी तरह से पढ़ाई करें यदि उनमें संस्कार नहीं हैं तो उनकी पढ़ाई कोई मतलब की नहीं होगी इसलिए विद्यालयों को चाहिए की बच्चों को नैतिक ज्ञान प्रदान करें, उनको संस्कारवान बनाने की ओर विशेष ध्यान दें, उन्हें सिखाएं की बड़ों का आदर करना सबसे ज्यादा जरूरी है हमें दूसरों से प्रेम भी करना चाहिए, किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
मेरे सपनों का विद्यालय ऐसा विद्यालय होगा जिसमें एक विद्यार्थी अपने गुरु को सबसे बढ़कर समझेगा, गुरु की आज्ञा का पालन करेगा वहीं गुरु भी अपने शिष्यों की ओर हर संभव प्रयत्न करेगा कि विद्यार्थी जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुएं और देश का नाम रोशन करें। मेरे सपनों का विद्यालय एक ऐसा विद्यालय होगा जिसमें विद्यार्थियों का उचित ध्यान रखा जाए। विद्यालयों को चाहिए कि छोटे बच्चों की ओर विशेष ध्यान दें, उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दें।
- विद्यालय का महत्व पर निबंध vidyalaya ka mahatva in hindi
- विद्यालय का पहला दिन निबंध,कविता व विचार First day of school essay, poem, quotes in hindi
दोस्तों हमें बताएं कि मेरे सपनों का विद्यालय पर लिखा निबंध mere sapno ka vidyalaya essay in hindi आपको कैसा लगा, पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।