मेरे सपनो का घर पर कविता mere sapno ka ghar poem in hindi

mere sapno ka ghar kavita in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे सपनों का घर पर हमारे द्वारा लिखित कविता दोस्तों हम सभी के जीवन में एक सपना होता है बहुत सारे लोगों का सपना अपने घर के बारे में होता है। मेरे सपनों का घर का मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है जो हर समय मुझे कुछ बड़ा और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। मेरे सपनों का घर पर लिखी ये कविता वास्तव में मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कविता है आप इसे जरूर पढ़ें चलिए पढ़ते हैं आज की इस कविता को

mere sapno ka ghar poem in hindi
mere sapno ka ghar poem in hindi

मेरे सपनों का घर कुछ ऐसा हो

चारों ओर हरियाली ही हरियाली का बसेरा हो

घर के आस पास फूलों का बगीचा हो

चहचहाती चिड़ियों का बसेरा हो

 

घर में हमेशा खुशहाली हो

प्रेम और विश्वास सबमे हो

अथिति का सम्मान घर में हो

ईश्वर हमेशा विद्यमान हो

 

बड़ों का आदर और सम्मान हो

उनका आशीर्वाद हम पर हो

मेरे सपनों का घर कुछ ऐसा हो

चारों ओर हरियाली ही हरियाली का बसेरा हो

इसी तरह की कविताओ mere sapno ka ghar poem in hindi को पढने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *