मेरे सपनों का घर पर निबंध Mere sapno ka ghar essay in hindi
Mere sapno ka ghar essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Mere sapno ka ghar essay in hindi मेरी कल्पना पर आधारित है.बहुत से विद्यार्थी इस तरह के निबंध अपने स्कूल और कॉलेज की परीक्षा में लिखना चाहते हैं ये निबंध उनकी स्कूल और कॉलेजों की परीक्षा में लिखने के लिए सहायक सिद्ध होगा. आज के जमाने में हर हर एक इंसान अपने सपनों का घर बनाना चाहता है जो इंसान मेहनत करते हैं उनके सपनों का घर बन जाता है.
सपनों का घर एक ऐसा घर होता है जिसमें इंसान के द्वारा कल्पना की गई सारी चीजें उपस्थित होती हैं.सपनों का घर एक इंसान को खुशी देता है सपनों का घर एक इंसान को ऐसा महसूस करवाता है कि उसने जीवन में बहुत कुछ पा लिया हो वाकई में सपनों का घर हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है आज हम पढेंगे मेरे सपनों का घर पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को
मेरे सपनों का घर एक ऐसा घर होगा जिसमें बहुत से कमरे होंगे,घर के चारो और बगीचा होगा बगीचे के पास ही पानी से भरा हुआ स्विमिंग पूल होगा. दैनिक जीवन के अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कमरे होंगे मेरे सपनों के घर में हर एक व्यवस्था होगी.खाना बनाने वाले नौकर-चाकर होंगे मेरे सपनों के घर में पानी लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा मेरे सपनों का घर इतना बड़ा होगा कि उसने मेरा पूरा परिवार मिलजुल कर रह सकेगा.
आज हमारे देश में महंगाई है महंगाई के इस जमाने में परिवार बिखर जाते हैं उनके घर अलग अलग हो जाते हैं लेकिन मेरा सपनों का घर सर्व संपन्न होगा यानी मेरे घर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी मेरा पूरा परिवार मेरे बच्चे,मेरे भाई सभी मिल जुलकर रहेंगे.मेरे सपनों के घर में पूरा परिवार बिना कोई लोभ लालच के एक साथ मिलजुलकर खुशी से रहेंगे, पूरा परिवार एक दूसरे के साथ प्रेम से रहेगा. परिवार में एक साथ मिलजुल कर रहने के लिए सबसे जरूरी होता है परिवार के छोटे बड़ों का सम्मान करें उनकी हर बात माने,उन्हें किसी भी तरह का कष्ट न पहुंचने दे इसीके साथ में बड़ों का भी कर्तव्य होता है कि वह छोटे से प्रेम करें.
मेरा सपनों का घर कुछ इसी तरह का होगा जिसमें पूरा परिवार एक दूसरे को प्रेम करेगा आज के इस जमाने में बहुत से घरों में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं बच्चे अपने निजी स्वार्थ के लिए अपने मां बाप को भी घर से बाहर निकाल देते हैं लेकिन मेरे सपनों के घर में मां बाप को भगवान की तरह पूजा जाएगा और उनकी हर आज्ञा का पालन होगा.मेरा सपनों का घर ऐसा घर होगा जिसकी लोग तारीफ करेंगे लोग तारीफ करते करते थक जाएंगे.
आज के जमाने में बच्चों के लिए जरूरी होता है कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी करे मेरे सपनों के घर में बच्चों के खेलकूद के लिए उचित व्यवस्था होगी जिससे बच्चों को कहीं बाहर खेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ में बच्चों बूढ़ों नौजवान सभी को घूमने के लिए एक बगीचा बनाया जाएगा जिसमें सुबह शाम सभी टहल सकते हैं और अपने जीवन में खुशी के पल जी सकते हैं.
Related- बगीचे की सैर पर निबंध Bagiche ki sair essay in hindi
मेरे सपनों के घर में चारों ओर तरह तरह की सजी हुई आकृतियां दीवार पर लगी होंगी और भगवान की पूजा का मंदिर बना होगा जिसमें पूरा परिवार मिलकर भगवान की पूजा करेंगे और सुबह शाम मिल-जुलकर आरती करेंगे मेरे सपनों के घर में अगर कोई भी व्यक्ति भिक्षा मांगने के लिए आएगा तो मैं उसे खाली हाथ नहीं जाने दूंगा, उसे अपनी योग्यता अनुसार कुछ ना कुछ जरूर दूंगा.
अगर कोई मेरे सपनों के घर में अतिथि बनकर आएगा तो मैं पूरी सेवा भाव से उसकी सेवा करुंगा उसके भोजन की पूरी व्यवस्था करूंगा अपने अतिथि को किसी भी तरह से कष्ट नहीं पहुंचने दूंगा.मेरे सपनों के घर में अतिथियों के रहने के लिए उचित स्थान होगा जिसमें अतिथि सही तरह से रह सकेंगे.
मेरे सपनों के घर में पूरा परिवार मिलजुलकर एक साथ भोजन करेंगे क्योंकि एक साथ भोजन करने से आपस में प्रेम बढ़ता है परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे का ख्याल रखेंगे उन्हें किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचेंगे.ठंड के मौसम में जब ठंड पड़ती है उस समय छत पर धूप लेने के लिए उचित व्यवस्था होगी छत पर कुछ इस तरह से व्यवस्था होगी कि छोटे बच्चे भी अच्छी तरह से छत पर टहल सकें उन्हें कुछ भी नुकसान ना पहुंचे.
मेरे सपनों के घर में दो या तीन कारें होंगी इन करो को रखने के लिए मेरे घर में उचित व्यवस्था होगी उनकी सफाई करने के लिए नौकर-चाकर होंगे मैं अपने सपनों को पाकर हमेशा खुश रहूंगा मेरे सपनों के घर में किसी भी तरह की कमी नहीं होगी मुझे पूरी तरह से पैसों की आजादी होगी आज के जमाने में लोग अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते जिस वजह से वह गलत काम कर बैठते हैं लेकिन मेरे घर मैं आर्थिक रुप से कोई भी कमी नहीं होगी.मेरा घर आर्थिक रुप से संपन्न होगा जिस वजह से घर के हर एक सदस्य को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा मेरे सपनों का घर अगर ऐसा होगा तो जीवन में मैं हमेशा खुश रहूंगा.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Mere sapno ka ghar essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Mere sapno ka ghar essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.