मेरे सपनों का भारत पर निबंध Mere sapno ka bharat essay in hindi 1000 words

Mere sapno ka bharat essay in hindi 1000 words

हेलो माय डियर फ्रेंडस,कैसे हैं आप,दोस्तों मेरे सपनों का भारत पर निबंध हमारा एक ऐसा आर्टिकल है जो आप सभी को जानकारी देगा कि मेरे सपनों का भारत कैसा होना चाहिए,मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत है जिसमें अच्छे और महान लोग है,यह एक ऐसा भारत है जिसमें हर एक व्यक्ति को अपने अधिकार दिए गए है,मेरे सपनों का भारत वह भारत है जिसमें सभी नागरिक प्रेम भाव से अपने अंदर इश्र्य को हटाकर एक साथ मिल जुल कर रहते हैं.

mere sapno ka bharat essay in hindi 1000 words
mere sapno ka bharat essay in hindi 1000 words

दोस्तों हमारे देश में बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनसे निपटना बहुत जरूरी है जैसे कि पुरुष और नारी को एक न समझना.अक्सर देखा गया है कि हमारे देश में पुरुषों को प्रमुख माना जाता है शुरू से ही नारियों को विशेष योग्यता समाज में नहीं मिली है मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें नारियों को पुरुषों के समान समझा जाएगा,उनको भी पुरुषों की तरह अपने खुद के फैसले लेने का अधिकार होगा,मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जहां पर नारियों को देवी की तरह पूजा जाना चाहिए उन पर किसी भी तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए.

मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमे चारो तरफ लोग नारी का सम्मान करेंगे,उसको एक अच्छी नजर से देखेंगे ना कि उसका बलात्कार करेंगे,हमारे सपनों का भारत तभी बन सकता है जब हम नारी को आदर दे,उनको अपने फैसले लेने का अधिकार दें, साथ में पुरुष और नारी को समानता की दृष्टि से देखें.मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें इश्र्या,जलन नहीं होगी,आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी दोस्ती के रिश्ते में,अन्य रिश्तो में जलन महसूस करते हैं मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत होगा जिसमें जलन नाम का कोई भी शब्द नहीं होगा.

आज हमारे देश में भाई भाई में,दोस्त यारी में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं मेरे सपनो का भारत का वह  भारत होगा जिसमें देश के नागरिकों में इस तरह की कोई भी बुरी भावना नहीं होगी.आज हमारे देश में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए दूसरों से झूठ बोलते हैं लेकिन मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमे कोई भी इंसान झूठ नहीं बोलेगा.एक इंसान दूसरे से सच बोलेगा तभी हमारा और हमारे देश का विकास कर सकते हैं.

इसके अलावा आज बहुत से परिवारों में लोग बड़े बुजुर्गों का आदर नहीं करते मेरे सपनों के भारत में इस तरह की बातें नहीं होंगी मेरे सपनों के भारत में हर एक पुरुष,नारी अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेगा.मेरे प्यारे भारत देश में हर एक नागरिक दूसरे से प्यार करेगा इसके अलावा हमारे भारत देश में गरीबी जैसी समस्याए नहीं होंगी,मेरे सपनों के भारत देश में गरीबी दूर होकर एक इंसान एक अच्छी जिंदगी जी रहा होगा मेरे भारत देश में और भी कई समस्याएं हैं जैसे की महंगाई या और टैक्स न देना.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सरकार को टैक्स नहीं देते हैं जिससे महंगाई भी बढ़ती है और हमारे देश का नुकसान होता है,जिसके कारण देश की सरकार नागरिकों के फायदे के लिए कुछ उचित कदम नहीं उठा पाती है मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें हर एक नागरिक टेक्स्ट अपने कर्तव्य को समझकर जमा करेगा और महंगाई को खत्म करने में मदद करेगा.मेरे भारत देश एक ऐसा भारत देश होगा जिसमें महंगाई नहीं होगी इसी के साथ में हर एक के पास रोजगार होगा.

आज हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास रोजगार नहीं है लेकिन मेरे सपनों के भारत में हर एक व्यक्ति के पास रोजगार होगा जो अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे होंगे,अपने बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा दिलवा रहे होंगे क्योंकि अगर रोजगार होगा तो पैसे भी होंगे और हर एक बच्चा अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहा होगा.मेरे सपनों का भारत वह भारत होगा जिसमें भ्रष्टाचार नाम की कोई भी चीज नहीं होगी,हर एक इंसान ईमानदारी के साथ काम करेगा और ऊपर की कमाई नहीं कमाएगा.

कोई भी गरीबों को प्रताड़ित नहीं करेगा,लोग एक दूसरे की मदद करेगे.मेरे सपनों का भारत वह देश होगा जिसमें हर एक व्यक्ति दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर होगा.दोस्तों जिस दिन मेरा भारत देश ऐसा बन गया उस दिन हमारा देश तेजी से प्रगति करेगा और हमारे देश में हमेशा खुशहाली होगी,इस तरह से हम हमारे देश को विकास की राह पर पहुंचा सकते हैं.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल mere sapno ka bharat essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करे और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *