मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर की निबंध Mere jeevan ka lakshya doctor banana in hindi
Mere jeevan ka lakshya doctor banana in hindi
हेलो माय डियर फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों मैं आप सभी को अलग-अलग विषयों पर बहुत सारे निबंध प्रोवाइड कर चुका हूं जिन्हें आप सभी ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया है,दोस्तों आज का हमारा टॉपिक Mere jeevan ka lakshya doctor banana in hindi है और आज हम इसी विषय पर आप सभी को निबंध लिख रहे हैं,बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं जिन्हें इस विषय पर निबंध लिखना होता है वह यहां से जानकारी ले सकते हैं.
डॉक्टर एक ऐसी उपलब्धि है,एक ऐसा पद होता है जहां पर एक इंसान को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है और मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना ही है,डॉक्टर भले ही भगवान ना हो लेकिन भगवान से कम भी नहीं होता क्योंकि डॉक्टर के हाथ में ही जिंदगी और मौत का फैसला होता है,एक डॉक्टर भले ही किसी व्यक्ति को जिंदा ना कर सके लेकिन किसी को बुरे हालात से निकालने के लिए होता है.
मैं बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखता था क्योंकि मैं गरीबों की असहायों की सहायता करना चाहता था.मैंने देखा है कुछ डॉक्टर सिर्फ पैसे के लिए डॉक्टरी करते हैं लेकिन मेरे जीवन का लक्ष्य यह है कि मैं एक सफल डॉक्टर बनू पैसे के लिए नहीं बल्कि लोगों की सहायता के लिए. मैं उन सभी लोगों की मदद कर सकूं जो गरीब हैं जो बीमार हैं जो बड़ी-बड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं मेरा जीवन का लक्ष्य यही है कि मैं डॉक्टर बनकर गरीब,असहाय और बीमार लोगों की मदद कर सकूं.
आज हमारे देश में बहुत सारी बीमारियां फैल रही हैं जिसके कारण बहुत सारे डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है.अगर मैं डॉक्टर बन जाऊंगा तो मुझे अपने आप पर गर्व होगा कि मैं अपने देश के लिए,अपने बीमार लोगों के लिए कुछ मदद कर सकूंगा,मैंने बायोलॉजी विषय इसलिए ही लिया था कि मैं एक सफल डॉक्टर बन सकूं,मैं पूरी लगन और मेहनत से डॉक्टर बनने की कोशिश करूंगा क्योंकि डॉक्टर बनना मेरा एक सपना है.
हमारे समाज से बहुत सारी बीमारियों को खत्म करना एक सफल डॉक्टर ही कर सकता है,बहुत सारे ऐसे बच्चे,बूढ़े और नौजवान होते हैं जिनके चेहरे पर मुस्कान नहीं होती क्योंकि उनको कम उम्र में,जवानी में या फिर बुढ़ापे में बहुत सारी बीमारियां हो जाती हैं,मेरा डॉक्टर बनकर यह उद्देश्य है कि मैं हर बीमारी को खत्म करने के लिए प्रयास कर सकूंगा,अगर मैं किसी व्यक्ति की बीमारी को खत्म करके उसका उचित उपचार कर सकूं तो मुझे खुशी मिलेगी क्योंकि डॉक्टर बनकर मेरा उद्धेश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि मेरा एक जुनून है,मैं हर हालात में गरीबों असहायों और बीमारी से पीड़ित लोगों की सहायता करूंगा.
मैं जब एक बच्चा था तो मेरे पिताजी शुरू से ही मुझसे कहा करते थे कि बेटा तुझे दुनिया में कुछ ऐसा करना है कि जिससे दूसरों की मदद हो सके जिससे हम दूसरों का भला कर सकें,वह मुझसे कहा करते थे कि तू एक डॉक्टर बनना तभी से मैं एक डॉक्टर बनने का सपना देखता हूं क्योंकि डॉक्टर बन कर हम बीमार लोगों की सहायता कर सकते हैं उनकी बीमारी को खत्म करके बीमारी से मुक्त कर सकते हैं.
आज हमारे समाज में टी.वी. कैंसर,शुगर जैसी भयंकर बीमारियां चारों ओर फैली हुई है मेरा लक्ष्य होगा कि मैं इन बड़ी भयंकर बीमारियों का सामना कर सकूं और हर वह कोशिश कर सकूं जिससे मेरा मरीज ठीक हो सके,डॉक्टर बनकर मैं अपने मरीजों को अपने परिवार की तरह समझकर उनका इलाज करूंगा और इलाज के साथ में उनको इन बीमारियों से निपटने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा क्योंकि अगर उचित उपचार के साथ में एक अच्छी सलाह दी जाए तो भी मरीज ठीक हो सकता है,मैं उस मरीज का उपचार करने के साथ में उसको हर वह बात बताऊंगा जिससे वह पूरी तरह से ठीक हो सके.
डॉक्टर बनना मेरे जीवन का उद्देश्य है,आज हमारे समाज में डॉक्टरों की कमी है और बीमारियां बहुत ही तेजी से फैलती जा रही हैं,बहुत से नौजवानों को डॉक्टर बनकर लोगों की सहायता करनी चाहिए,उनका इलाज करके उनकी मदद करना चाहिए और डॉक्टर बनकर सिर्फ अपना स्वार्थ नहीं देखना चाहिए बल्कि उनको हर वह मदद करना चाहिए.
हमको डॉक्टर सिर्फ फायदे के लिए नहीं,पैसे के लिए नहीं बल्कि दूसरों के भले के लिए करना चाहिए तभी हमारी यह उपलब्धि,हमारी डिग्री कुछ काम आ सकती है क्योंकि कहते हैं कि इंसान पैसा अपने साथ नहीं ले जाता लेकिन दुआएं वह अपने साथ ले जाता है इसलिए मुझे और आप सभी को यह समझना चाहिए कि डॉक्टर बनकर हम सभी को,दूसरों का उचित उपचार करना चाहिए और हर संभव कोशिश करना चाहिए जिससे कोई मरीज ठीक हो सके इसलिए मेरा सपना है कि मैं एक सफल डॉक्टर बन सकूं क्योंकि मैं अपने देश को स्वस्थ रखना चाहता हूं.
- कैंसर पर निबंध Cancer essay in hindi
- कैंसर पर नारे और कविता Slogan and poem on cancer in hindi
- दुसरो की मदद करना पर विचार Dusro ki madad karna quotes
- मेरे जीवन का लक्ष्य वैज्ञानिक का निबंध If i am a scientist essay in hindi
अगर आपको हमारी पोस्ट Mere jeevan ka lakshya doctor banana in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.
सुपर
Mai doctor Banna chahata hu
very inspirational and good essay on becoming a doctor. Very nice!!!!!!!!!!
very nice@@;]