मेरा प्यारा घर पर कविता mera pyara ghar poem in hindi
mera pyara ghar poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरा प्यारा घर पर हमारे द्वारा लिखित एक कविता आप इसे जरूर पढ़ें। दोस्तों हर किसी के लिए अपना घर बहुत ही प्यारा होता है घर में कई कमरे होते हैं किचन भी होता है, पूजा कक्ष एवं अतिथि कक्ष भी होता है जिस घर के परिवार के सदस्य मिलजुल कर एक साथ रहते हैं वह घर वास्तव में किसी मंदिर से कम नहीं होता। जिस परिवार के सदस्य बड़ों का आदर करते हैं ऐसा घर बहुत ही प्यारा होता है तो चलिए पढ़ते हैं मेरा प्यारा घर पर लिखित इस कविता को
मेरा घर है सबसे प्यारा
है यह तो सबसे न्यारा
हम सब मिलकर यहां रहते
प्रेम पूर्वक व्यवहार है करते
चारों तरफ स्वच्छता रखते
ना हम मन में कोई द्वेष रखते
दादी मुझको कहानियां सुनाती
ज्ञान का नया पाठ पढ़ाती
घर में है एक पूजा का मंदिर
भजन गाकर हमें सुनाती
हम सब मिलकर घर में हैं रहते
खुशियों के साथ हम घर में रहते
गमले में पौधे हम लगाते
घर की छत पर हम चलते रहते
मेरा घर है सबसे प्यारा
है यह तो सबसे न्यारा
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल mera pyara ghar poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.