मेरा प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी पर निबंध Mera priya neta narendra modi essay in hindi
Mera priya neta narendra modi essay in hindi
दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है mera priya neta narendra modi essay in hindi दोस्तों दुनिया में बहुत सारे नेता हैं लेकिन ऐसे कुछ कमी नेता होते हैं जो दुनिया में वह कर दिखाते हैं कि शायद कोई ना कर पाया हो आज हम बात करने वाले है,ऐसे ही महान नेता नरेंद्र मोदी जी के बारे मे,दोस्तों नरेंद्र मोदी एक ऐसे शख्स है
जिन्होंने चारों ओर अपनी छवि छोड़ी हुई है जिन्होंने लोगों के दिल पर राज किया है जिन्होंने अपने कामों के बलबूते पर एक ऐसा मुकाम हासिल किया है कि लोग उन्हें हमेशा याद करते रहते हैं सोचने वाली बात है कि एक गरीब फैमिली से निकला हुआ एक इंसान एक चाय बेचने वाला इंसान भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का लोकप्रिय नेता कैसे बन सकता है,दोस्तों नरेंद्र मोदी जन जन के प्रिय नेता हैं और आज हम आपके साथ विस्तार से इसी टॉपिक पर बात करने वाले है.
वैसे तो हमने नरेंद्र मोदी जी के कुछ विचार अपने पिछले आर्टिकल में भी लिखा है आप चाहो तो नरेंद्र मोदी जी के इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
इन्हें भी पढ़िए- नरेन्द्र मोदी जी के अनमोल वचन
आज हम इनके बारे में और भी बेहतरीन बातें करेंगे,दोस्तों नरेंद्र मोदी एक ऐसा शख्स है जिसने वह कर दिखाया जो शायद कोई न कर
पाया आज उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी छवि छोड़ दी है जैसे की हम सभी जानते हैं अभी अभी उत्तर प्रदेश के चुनावों का परिणाम निकला है और उसमें bjp की अपार सफलता देख कर ऐसा लगता है नरेंद्र मोदी जी एक बहुत ही लंबे समय तक लोगों के दिल पर राज करने वाले है,दुनिया में कुछ गिने चुने लोग ही होते हैं जो लोगों के दिल पर राज करते हैं उन्हीं में से एक हैं हम सबके प्रिय नेता नरेंद्र मोदी.
दोस्तों चलिए इस महान इंसान नरेंद्र मोदी जी के जीवन में के बारे में कुछ खास जानते हैं वैसे तो हमने उनकी पूरी लाइफ स्टोरी पहले ही आप सभी के समक्ष प्रस्तुत की थी आप चाहो तो यहां पर क्लिक करके उनकी पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं दोस्तों आज हम कम शब्दों में
इनकी स्टोरी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने वाले हैं.
mera priya neta narendra modi essay in hindi
दोस्तों नरेंद्र मोदी जी का जन्म बॉन्बे राज्य के मेहसाणा जिला स्थित बड़नगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था,नरेंद्र मोदी अपने पिताजी के साथ चाय की दुकान चलाते थे,पास में ही उनके एक भाई की दुकान भी थी वह कभी कभी अपने भाई की दुकान पर भी जाया करते थे जब वह 17 साल के हुए तो उन्होंने अपना घर छोड़कर हिमालय की ओर जाने का फैसला लिया 2 साल बाद जब वह हिमालय से वापस आए तो वापस अपने चाय की दुकान पर काम करने लगी इसी बीच उनकी मुलाकात हुई वकील साहब से और उनके साथ उन्होंने rss में काम करने का निर्णय लिया और अपने घर को छोड़ दिया.
इसके अलावा वह विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए और भ्रष्टाचार विरोधी नवनिर्माण आंदोलन में भी उन्होंने हिस्सा लिया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में भाग लेकर उस पार्टी को मजबूत बनाया,2001 में गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिए श्री नरेंद्र मोदी को घोषित किया लेकिन गुजरात में एक ट्रेन में आग लग चुकी थी इस हादसे में बहुत से लोग मारे जा चुके थे इसका इल्जाम नरेंद्र मोदी जी पर लगा तो उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया उसके बाद जब दोबारा चुनाव हुए तो नरेंद्र मोदी जी जीत गए,धीरे-धीरे वह अपने कामों की वजह से चार बार मुख्यमंत्री चुने गए और 2015 मे हमारे देश के प्रधानमंत्री चुने गए
इसके बाद उन्होंने 8 नवंबर को देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नोट बंदी जैसा फैसला लिया और 500 1000 के नोट बंद कर दिए गए,विपक्षी ने इसका विरोध किया लेकिन यह अपने फैसले पर डटे रहे और लोगों का सपोर्ट इनको मिलता रहा और जब 2017 में यूपी में चुनाव हुआ तो ये भारी बहुमत से जीत गए,इनकी यह सफलता दिखाती है की इस दुनिया के सबसे बड़े सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
दुनिया में वैसे तो बहुत सारे नेता हैं लेकिन मैं उनको प्रत्यक्ष जानता नहीं मैंने उनको कभी भाषण देते हुए भी सुना नहीं मैंने उन्हें कभी न्यूज़ पर भी सुना नहीं बस मैंने उनके बारे में पढ़ा है लेकिन नरेंद्र मोदी जी हमारे इस समय के एक बहुत ही बेहतरीन नेता हैं जो मुझे काफी प्रिय है और मुझे ही नहीं वह ज्यादातर लोगों को प्रिय है हैं क्योंकि वह इंसान अपने बारे में नहीं अपने देश के बारे में सोचता है इसलिए आज वह पूरी दुनिया में लोकप्रिय है है.
मुझे क्लियरली याद नहीं लेकिन अभी नोटबंदी के टाइम एक न्यूज़ चैनल के सर्वे में पूरी दुनिया में लगभग सबसे ज्यादा प्रिय नेता रहे,दोस्तों सोचने वाली बात है एक साधारण सा चाय बेचने वाला इंसान अपने अच्छे कामों की वजह से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो जाता है,नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने अपने देश के लिए बहुत अच्छा किया और आगे भी बहुत अच्छा करते हुए आएंगे और हमारे देश का विकास करेंगे.
कहते हैं लोग तो बहुत होते हैं लेकिन उन लोगों में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो दुनिया में कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वह इस दुनिया में रहे या ना रहे लेकिन फिर भी उनको दुनिया हमेशा याद करती रहती है,दोस्त नरेंद्र मोदी जी भी एक ऐसे ही महान इंसान हैं,सच बात तो यह है कि वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं क्योंकि एक इंसान की पहचान उसकी शक्ल से नहीं उसके काम से होती है और ऐसे ही है नरेंद्र मोदी जी वह
हमारे देश के सबसे बड़े नेता है,हम भारतीयों को गर्व होना चाहिए कि वह हमारे देश के नेता,हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं.
दोस्तों उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी जी ने 2017 में जो जीत हासिल की है सच बात तो यह है की विपक्ष को भी विश्वास नहीं होता की
यह कैसे हो सकता है बहुत सारे लोग तो ऐसा कहते हैं कि कुछ गड़बड़ी हुई है सच बात तो यह है कि गद्वदी चुनावों में नहीं गढ़वली उनकी सोच में हुई है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी एक महान इंसान है,एक जादुई इंसान है और उन्होंने चारों ओर अपनी अच्छाई का जादू फैलाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
लोगो को अब कुछ भी नहीं दिखता, अगर उनको कुछ दिखता है सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दिखता है क्योंकि वह नेताओं के नेता हैं, सबसे बड़े नेता हैं और इस नेता,हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मैं दिल से थैंक्स करना चाहूंगा और पुरे विश्वास के साथ कहूंगा कि वह लंबे समय तक हमारे देश के प्रधानमंत्री रहेगे क्योंकि वह एक ऐसे नेता है जो अपनी अच्छाई के जादू से पूरे भारत को बदल सकते है.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी pradhan mantri fasal bima yojana in hindi
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट mera priya neta narendra modi essay in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करें और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए सबस्क्राइब करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारी ये पोस्ट mera priya neta narendra modi essay in hindi कैसी लगी.
very very amazing essay , very helpful .
thanks for posting this.
I like this . It ‘s very helpful for me. It gives me many ideas to create an essay by myself.
thanks a lot.
It help for me completed my school project. Thank you to help me. It is teaches to all children to write a essay by self .
Nice toopic I am proud of you for Narendra modi ji 👌👌👌😃😃😃
Very very very nice
Good exelent