मेघना मलिक बायोग्राफी या जीवनी Meghna malik biography in hindi
Meghna malik biography in hindi
Meghna malik – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री मेघना मलिक के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर मेघना मलिक के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/w
मेघना मलिक के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – मेघना मलिक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और धारावाहिक टीवी सीरियल की जानी-मानी बेहतरीन अभिनेत्री हैं । टीवी सीरियलों और फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री मेघना मलिक का जन्म 3 अक्टूबर 1971 को भारत देश के हरियाणा राज्य के सोनीपत में हुआ था । टीवी सीरियल और फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री मेघना मलिक के पिताजी का नाम रघुवीर सिंह मलिक है । मेघना मलिक के पिता रघुवीर सिंह मलिक सेवानिवृत्त कॉलेज के प्रिंसिपल और सोनीपत में अंग्रेजी के प्रोफेसर रह चुके हैं । मेघना मलिक की माता जी का नाम डॉक्टर कमलेश मलिक है ।
मेघना मलिक के माता पिता उनको बहुत प्रेम करते हैं ।मेघना मलिक के माता पिता के द्वारा मेघना मलिक को अभिनय की दुनिया में सफलता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हुआ है । मेघना मलिक की एक बहन भी है जिसका नाम मीमांसा मलिक है । मेघना मलिक की शादी रिजू बजाज से हुई है ।
मेघना मलिक की शिक्षा के बारे में – मेघना मलिक की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके पिता रघुवीर सिंह मलिक और माता डॉक्टर कमलेश मलिक के द्वारा मेघना मलिक को सोनीपत के एक स्कूल में भर्ती कराया गया था । सोनीपत के ही एक स्कूल से मेघना मलिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब मेघना मलिक ने सोनीपत के स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब मेघना मलिक और भी पढ़ना चाहती थी जिसके लिए मेघना मलिक ने कुरुक्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय से अंग्रेजी भाषा में m.a. की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से मेघना मलिक ने अपनी m.a. की पढ़ाई पूरी की थी ।
1997 में मेघना मलिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर डिग्री प्राप्त की थी । मेघना मलिक शिक्षा के क्षेत्र में बचपन से ही रुचि रखती थी । स्कूल से लेकर कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने तक मेघना मलिक के द्वारा बहुत अधिक मेहनत की गई थी और वह अपनी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त करती गई थी ।
मेघना मलिक के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – मेघना मलिक टीवी सीरियलों की महान अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । मेघना मलिक के द्वारा टीवी सीरियलों में अपने अभिनय की धमाकेदार शुरुआत 2002 में की गई थी । जब मेघना मलिक को 2002 में कुमकुम सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ तब मेघना मलिक ने कुमकुम सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके अभिनय की दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत करने के बाद मेघना मलिक ने कभी भी अभिनय के कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।
इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2007 में हर घर कुछ कहता है सीरियल में अभिनय किया गया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों के द्वारा इस सीरियल में मेघना मलिक के अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी । इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2009 में ना आना इस देश लाडो सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2013 में मेघना मलिक के द्वारा गुस्ताख दिल सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई थी । 2017 में मेघना मलिक के द्वारा लाडो 2 सीरियल में अभिनय किया गया था ।
मेघना मलिक की फिल्मों के बारे में – मेघना मलिक ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 2002 में की थी जब मेघना मलिक को नील पर्वत के पार फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करके मेघना मलिक ने अभिनय के कैरियर की फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद उनके बेहतरीन अभिनय और उनकी खूबसूरती को देखते हुए 2003 में मेघना मलिक को कुछ ना कहो फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था ।
इसके बाद 2013 में मेघना मलिक के द्वारा चलते चलते फिल्म में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2004 में वास्तु शास्त्र फिल्म में अभिनय किया गया था । इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2006 में यूं होता तो क्या होता फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद 2007 में मेघना मलिक के द्वारा तारे जमीन पर और कैसे कहें फिल्मों में अभिनय किया गया है । इसके बाद 2008 में मेघना मलिक के द्वारा डॉन मुत्थू स्वामी फिल्म में अभिनय किया गया है ।
इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2015 में जुबान फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद मेघना मलिक के द्वारा 2019 में मोक्ष टू माया फिल्म में अभिनय किया गया है । इस तरह से कई फिल्मों में अभिनय करके मेघना मलिक ने अभिनय की दुनिया में सफलता प्राप्त की है ।
- दीपशिखा नागपाल की जीवनी Deepshikha nagpal biography in hindi
- अदालत सीरियल के के. डी. पाठक यानी रोनित रॉय की जीवनी Ronit roy biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख मेघना मलिक का जीवन परिचय Meghna malik biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।