मगन फॉक्स की बायोग्राफी Megan fox biography in hindi
Megan fox biography in hindi
Megan fox – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अमेरिका की सबसे सुंदर अभिनेत्री मेगन फॉक्स के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अमेरिकन अभिनेत्री मेगन फॉक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – मेगन फॉक्स अमेरिका की बेहतरीन अभिनेत्री के रुप मे अपनी पहचान बना चुकी है । आज वह हॉलीवुड फिल्मों में सुन्दर अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं । मगन फॉक्स का जन्म 16 मई 1986 को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओक रिज टेनेसी में हुआ था । मगन फॉक्स के माता पिता का नाम टोनाचियो और फ्रैंकलिन फॉक्स था । मगन फॉक्स के माता-पिता विवाह के बाद जब उनकी बड़ी बहन और मगन फॉक्स का जन्म हुआ तब कुछ समय बाद इनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था और मगन फॉक्स अपनी मां के साथ मे रहने लगी थी ।
मगन फॉक्स की माता ने दूसरा विवाह कर लिया था और मगन फॉक्स को और इनके इनकी बड़ी बहन को सौतेले पिता ने पाला था । मगन फॉक्स के बारे में ऐसा कहा जाता है कि मगन फॉक्स अपनी माता के साथ जब तक रही तब तक कि वह पैसे कमाने के लायक नहीं हुई थी । जब उन्होंने मॉडलिंग करना प्रारंभ कर दिया था तब वह अपनी माता से अलग हो गई और मॉडलिंग के द्वारा कमाए गए पैसों से अपना भरण-पोषण करने लगी थी और अपने कैरियर को सफलता की ऊंचाई पर ले जाने लगी थी ।
मगन फॉक्स ने 2010 में ब्रायन ग्रीन से विवाह कर लिया था और विवाह के कुछ समय बाद मगन फॉक्स और ब्रायन ग्रीन के बच्चे भी हुए थे । जिनके नाम इस प्रकार से हैं बोधी रैनसम ग्रीन , नोह शैनन ग्रीन , जर्नी रिव्हर ग्रीन आदि ।
मगन फॉक्स के प्रारंभिक जीवन काल के बारे में – मगन फॉक्स जब छोटी थी तब उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था । जब उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था तब उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी और वह अपनी माता के साथ रहती थी । 5 साल की उम्र में उन्होंने नाटक और नृत्य का प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया था क्योंकि मगन फॉक्स बचपन से ही अभिनय करने में रुचि रखती थी । जब उनकी मां ने उनके अंदर अभिनय करने मे रुचि देखी तब उनकी मां ने उनको प्रशिक्षण लेने के लिए कहा और अपनी मां की बात को मानकर मगन फॉक्स ने प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया था ।
मगन फॉक्स जब प्रशिक्षण लेने के लिए जाती थी तब उनके ट्रेनर उनकी बहुत मदद किया करते थे क्योंकि मगन फॉक्स जब प्रशिक्षण लेने के लिए जाती थी तब पूरी मेहनत और लगन के साथ नृत्य और अभिनय सीखती थी और उनके टीचर भी उनसे कहते थे कि तुम आगे चलकर बहुत अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाओगी और आज वह मेहनत करके हॉलीवुड फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है । अपने प्रारंभिक जीवन में मगन फॉक्स ने काफी मेहनत की और छोटे-छोटे नाटकों में अभिनय किया था ।
जब वह नाटकों में अभिनय करती थी तब उनको आनंद प्राप्त होता था । वह खूबसूरत भी थी जिसके लिए उनको मॉडलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ था और मॉडलिंग करके वह अपने कैरियर में सफल होती गई और आज बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई हैं ।
मगन फॉक्स की शिक्षा के बारे में – मगन फॉक्स ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी मां से प्राप्त की थी । इसके बाद मगन फॉक्स शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती थी जिसके लिए वह सेंट्रल लुसी बेस्ट सेंटेनियल हाई स्कूल मे पढ़ाई करने के लिए चली गई थी और इसी स्कूल से मगन फॉक्स ने हाई स्कूल उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त की थी । जब मगन फॉक्स हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थी तब उनको स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा डराया धमकाया जाता था । पर वह अपनी पढ़ाई में कभी भी असफल नहीं रही और उन्होंने सफलता प्राप्त की और अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था ।
उनकी मां को उन पर बहुत विश्वास था । मगन फॉक्स की मांं यह जानती थी कि मगन फॉक्स कभी भी असफलता प्राप्त नहीं करेंगी क्योंकि मगन फॉक्स सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करती थी । जब उनकी मां उनको मेहनत करते हुए देखती थी तब उनको पूरा विश्वास हो गया था कि मगन फॉक्स अवश्य सफलता प्राप्त करेगी । दुनिया में कुछ ही लोग होते हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ केरियर बनाने के लिए और भी कई प्रशिक्षण लेते हैं । मगन फॉक्स ऐसी ही एक लड़की थी जिसने शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नृत्य और अभिनय सीखने का प्रशिक्षण लिया है ।
मगन फॉक्स के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब उनके स्कूल की छुट्टियां प्रारंभ होती थी तब वह अपने समय का सदुपयोग करने के लिए वह नृत्य का प्रशिक्षण लेने के लिए जाती थी और अपनी मां के साथ नृत्य की रिहर्सल करती रहती थी । यही मगन फॉक्स की सफलता का कारण बनी ।
मगन फॉक्स की फिल्मों के बारे में – मगन फॉक्स अमेरिकन अभिनेत्री हैं । जिनके द्वारा कई हॉलीवुड फिल्में बनाई गई हैं । उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं । मगन फॉक्स को जब सन 2001 में हॉलीवुड फिल्म हॉलिडे इन द सन मे अभिनय करने का मौका मिला तब वह पूरी मेहनत के साथ इस हॉलीवुड फिल्म मे अपना अभिनय कर रही थी । मगन फॉक्स की यह फिल्म सुपरहिट रही थी । 2004 में मगन फॉक्स के द्वारा हॉलीवुड फिल्म कंफेशस ऑफ अ टीनएज ड्रामा फिल्म मे अभिनय किया गया था ।
2004 में ही मगन फॉक्स के द्वारा क्राइम्स ऑफ फैशन फिल्म में भी अभिनय किया गया था । 2007 में जब मगन फॉक्स को हॉलीवुड फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स मे अभिनय करनेे का मौका मिला तब उन्होंने इस मौकेेे को अपनेे हाथों से नहीं जाने दिया था और उनकी इस हॉलीवुड फिल्म मे उनके अभिनय को सभी दर्शकों ने पसंद किया था । इसके बाद मगन फॉक्स को 2008 में हॉलीवुड फिल्म हाउ टू लूज फ्रेंड्स एंड एलियनेट मे अभिनय करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने अभिनय से इस हॉलीवुड फिल्म को सुपरहिट करा दिया था ।
2009 में मगन फॉक्स के द्वारा जेनीफर ‘स बॉडी हॉलीवुड फिल्म मे अभिनय किया गया था और इस हॉलीवुड फिल्म में मगन फॉक्स के अभिनय को काफी पसंद किया गया था । इसके बाद सन् 2009 में मगन फॉक्स के द्वारा एक और हॉलीवुड फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ द फॉलन मे अभिनय किया गया था और अमेरिका के सभी दर्शकों के द्वारा उनके अभिनय को पसंद किया गया था । सन 2010 में मगन फॉक्स केे द्वारा जोनाह हेक्स हॉलीवुड फिल्म मे अभिनय किया गया था ।
2010 में ही मगन फॉक्स के द्वारा पैशन प्ले फिल्म में भी अभिनय किया गया था । सन 2011 में मगन फॉक्स के द्वारा फ्रेंड्स विद किड्स हॉलीवुड फिल्म में अभिनय किया गया था । मगन फॉक्स के द्वारा सन 2012 में कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में काम किया गया था और उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं । दिस इज 40 , रोबोट चिकन डीसी कॉमिक्स स्पेशल आदि । 2014 में मगन फॉक्स केे द्वारा टीनेज म्यूटेन्ट निंजा हॉलीवुड फिल्म मे अभिनय किया गया था । 2019 में मगन फॉक्स के द्वारा जीरोविलेे हॉलीवुड फिल्म मे भी अभिनय किया गया था ।
मगन फॉक्स को मिले पुरस्कार के बारे में – मगन फॉक्स के द्वारा कई हॉलीबुड फिल्मों में अभिनय किया गया है और उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनको कई पुरस्कार भी दिए गए थे । जैसे कि 2005 में मगन फॉक्स को यंग आर्टिस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । इसके बाद 2007 में मगन फॉक्स को टीन चॉइस अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया था । 2007 में ही मगन फॉक्स को नेशनल मूवी अवार्ड भी दिया गया था । 2008 में मगन फॉक्स को एमटीवी मूवी अवार्ड देकर भी सम्मानित किया जा चुका है । 2009 में मगन फॉक्स को स्क्रीन अवॉर्ड स्पाइक वीडियो गेम अवार्ड भी देकर सम्मानित किया जा चुका है ।
- जेनिफर लॉरेंस बायोग्राफी Jennifer lawrence biography in hindi
- नताली पोर्टमैन की बायोग्राफी Natalie portman biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अमेरिकन अभिनेत्री मगन फॉक्स की जीवनी Megan fox biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।