मातृभूमि के नारे Mathrubhumi par slogan
Mathrubhumi par slogan
मातृभूमि यानी जिस भूमि पर हमने जन्म लिया, जो भूमि हमारी माता के समान है वो मातृभूमि कहलाती है. मातृभूमि हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. भारत जैसा देश जहां पर हमने जन्म लिया वास्तव में हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया. भारत जैसे देश में कई ऐसी महान शख्सियतो ने जन्म लिया है जिनको आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद करती है.

भारत देश के महापुरुष महात्मा गांधी जिन्होंने सत्य और अहिंसा के जरिए अपने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्वतंत्र सेनानी भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया वास्तव में हमारे भारत देश की भूमि सबसे महत्वपूर्ण है आज हम पढ़ेंगे मातृभूमि पर हमारे द्वारा लिखे कुछ नारो को तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
- मातृभूमि हमारी है, सबसे बढ़कर यह भूमि है
- हम आगे बढ़ेंगे, मातृभूमि को सलाम करेंगे
- मातृभूमि की रक्षा करेंगे, प्राणों की फिक्र ना करेंगे
- मातृभूमि की रक्षा के लिए हम अपनी ना परवाह करें, दुश्मनों का डटकर सामना हम करें
- कई महापुरुषों ने मातृभूमि पर जन्म लिया, मातृभूमि के लिए सब कुछ कुर्बान किया
- मातृभूमि की रक्षा करेंगे, स्वतंत्र सेनानियों के योगदान को ना भूलेंगे
- लहराहती फसले चारों ओर दिख रही हैं, मातृभूमि हमारी खुश दिख रही है
- मातृभूमि से बढ़कर ना कुछ है, बस जो भी है मातृभूमि ही है
- भारत जैसा देश नहीं पर निबंध Essay on bharat jaisa desh nahi in hindi
- गंदगी मुक्त मेरा गाँव पर स्लोगन Gandagi mukt mera gaon slogans in hindi
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Mathrubhumi par slogan आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें और हमें जरूर बताएं कि यह आरतीकल आपको कितना पसंद आया.