मन की सुंदरता पर निबंध Man ki sundarta essay in hindi
Man ki sundarta essay in hindi
Sachi sundarta essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Man ki sundarta essay in hindi बहुत ही खास है.आज का हमारा आर्टिकल मन की सुंदरता पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक साबित होगा.मन की सुंदरता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जो मन से सुंदर है वही सबके लिए एक खास इंसान होता है जो इंसान मन से सुंदर होता है वह लोगों की प्रशंसा के लायक बनता है.हमारे देश में सुंदर तो बहुत से लोग होते हैं लेकिन जो मन से सुंदर होता है वह इस दुनिया में कुछ अच्छा करता है कुछ खास करता है और अपनी दुनिया में एक पहचान बनाता है.

हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सुंदर होते हैं देखने में आकर्षित होते हैं लेकिन अगर वह मन से सुंदर नहीं होते तो उनकी सुंदरता उनके किसी भी काम नहीं आती,वह एक ही जगह पर सिमटकर रह जाते हैं वह एक नाकामयाब इंसान तो बनते ही हैं साथ में लोग उनकी बुराई करते हैं अगर दुनिया में एक अच्छी जिंदगी जीना है तो मन की सुंदरता अपनाइए.जो मन से सुंदर है
वही वास्तव में सुंदर कहलाता है.आज हमारे इस देश दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हुए हैं जो सुंदर नहीं है लेकिन फिर भी लोग उन्हें प्राथमिकताएं देते हैं लोग उनको मानते हैं लोग उनको पूछते हैं लोग उनके एक इशारे से कुछ भी करने को तैयार होते हैं वास्तव में मन की सुंदरता ही असली सुंदरता होती है इस सुन्दरता से बढ़कर कोई सुन्दरता नहीं होती.
जब एक इंसान इस दुनिया में आता है तो मां बाप उसकी शादी करते हैं वह सोचते हैं कि एक सुंदर सुशील कन्या उनके परिवार के लिए उनके लड़के के लिए मिले लेकिन अगर वह सुंदर सुशील कन्या मन से सुंदर ना हो सिर्फ सूरत से सुंदर हो तो वह उस परिवार में कुछ ही दिन शांति से रहने देती है क्योंकि बाकी के दिन वह उस परिवार में तबाही मचा देती है उसी तरह बहुत से ऐसे परिवार वाले होते हैं यानी लड़की वाले होते हैं जो अपनी लड़की के लिए सुंदर योग्य वर ढूंढना चाहते हैं
लेकिन वह उसकी सुंदरता को देखकर अपनी लड़की उसको सौप देते हैं लेकिन जब उनको पता लगता है कि वह अंदर से सुंदर नहीं है तो उनको अपने किए गए काम या शादी से पछतावा होता है इस तरह से वह जिंदगी में अपनी बच्ची की जिंदगी तो बर्बाद करते ही हैं साथ में मानसिक अशांति को प्राप्त होते हैं क्योंकि वह भूल जाते हैं कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा मायने रखती है मन की सुंदरता.तन की सुंदरता तो सिर्फ कुछ समय के लिए होती है.
Related-मन के हारे हार है, मन के जीते जीत पर निबंध Man ke hare har man ke jeete jeet essay
इस संदर्भ में एक अच्छा वृतांत भी है राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे उनके बहुत सारे अनुयाई थे उन अनुयाई में से एक अनुआयी की शादी गलती से दूसरी लड़की के साथ हो जाती है यानी बह जब लड़की देखने जाता है तो उसे कोई गोरी लड़की दिखाई जाती है लेकिन जब उसकी शादी होती है तो शादी के बाद जब ध्यान वह अपनी दुल्हन को देखता है तो वह काली होती है इस पर वह अपने ससुर को सबक सिखाना चाहते थे
लेकिन जब ये बात राजा राममोहन राय को पता चली तो उन्होंने कहा कि तेरी पत्नी किस तरह की है तब वह अनुआयी कहने लगा कि महाराज मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी है दिखने में तो वह सुंदर नहीं है काली है लेकिन वह अच्छे से व्यवहार करती है मुझसे अच्छे से वार्तालाप करती है और घर में हमेशा खुश रहती है तब राजा राममोहन राय अपने अनुभव से कहने लगे कि देख वाकई में जिंदगी में मन की सुंदरता ही बहुत बड़ी सुंदरता होती है.
तन की सुंदरता तो कुछ समय के लिए होती है जब लोग किसी सुंदर व्यक्ति को देखते हैं तो वाकई में वह उसकी सुंदरता को देखकर कुछ पल के लिए मोहित हो जाते हैं लेकिन जब उनको उसके मन के बारे में पता लगता है तो मन में सुंदरता ना देखकर वह व्यक्ति उस तन की सुंदरता वाले व्यक्ति से दूर जाने लगता है और जिंदगी में उसको कोई वैल्यू नहीं देता.वाकई में दोस्तों मन की सुंदरता सबसे बड़ी सुंदरता होती है आज हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको हम पूछते हैं जिनको हम मानते हैं जिनके नाम हम हमेशा सुनते हैं लेकिन कभी भी नहीं सुनते कि वह सुंदर है इसलिए हम उसको मानते हैं.
हम हमेशा सुनते हैं कि उसने ऐसा काम किया था उसने ऐसा किया था उनके अच्छे कर्मों की वजह से,उनकी मन की सुंदरता की वजह से उनको पूजा जाता है उनको माना जाता है इसलिए दोस्तों वाकई में मन की सुंदरता सबसे बढ़कर होती है तन की सुंदरता तो सिर्फ कुछ पलों की होती है.भलेही तन की सुन्दरता कुछ समय के लिए आकर्षित करती हैं लेकिन अगर उसके पास मन की सुन्दरता नहीं है तो उसकी ख़ूबसूरती उसकी किसी काम की नहीं होती इसलिए हर किसी को अपने मन को सुन्दर बनाने की जरुरत हैं.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Man ki sundarta essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करें और हमें कमेंट्स कर यह बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Man ki sundarta essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे तो हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करें.