मन के हारे हार है, मन के जीते जीत पर निबंध Man ke hare har man ke jeete jeet essay
Man ke hare har man ke jeete jeet essay
दोस्तों नमस्कार आज का हमारा टॉपिक है मन के हारे हार मन के जीते जीत पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें. हमारे आज के लिखे आर्टिकल से आप अपनी परीक्षा में इस विषय पर निबंध लिखने के लिए यहां से अच्छी जानकारी ले सकते हैं तो चलिए करते हैं हमारे आज के इस निबंध को
आज के इस पूरे विश्व में कई ऐसे लोग होते हैं जो मन से हार जाते हैं वह कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो शुरू करने से पहले ही नकारात्मक सोचते है, अपने अंदर नकारात्मक बाते बैठा लेते हैं और उस क्षेत्र में कार्य शुरू ही नहीं करते और शुरू करने से पहले ही अपने आप को असफल मान लेते हैं वास्तव में जो मन से हार जाता है वह मनुष्य जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाता है. वह मनुष्य निराशावादी सोच का होता है वह हमेशा किसी भी विषय के बारे में निराशावादी विचार रखता है लेकिन जिसके मन में सकारात्मक बातें आती हैं जो सकारात्मक सोच का होता है वह जीवन में एक सफल इंसान जरूर बनता है, वह आशावादी होता है और सफलता की नई-नई ऊँचाई पर पहुंचता जाता है जिसने मन से जीतने का फैसला कर लिया होता है उसकी जीत अवश्य ही होती है.
हम सभी के जीवन में किसी कार्य को करते समय काफी असफलताएं मिलती हैं कई बार हम निराश हो जाते हैं लेकिन हद से ज्यादा निराश हो जाना और अपने लक्ष्य को छोड़कर निराशावादी विचारधारा का साथ देना बिल्कुल भी सही नहीं है. हमें आशावादी होना चाहिए तभी हम जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. जीवन में जो भी सफल हुआ है वह आशावादी होता है भले ही उस व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में थोड़ा सा समय लगा हो लेकिन वह आगे बढ़ता है और जीवन में जीतता जाता है क्योंकि जिसने मन को जीत लिया है वह जरूर विजय पाता है.
हम कोई कार्य करते हैं तो कई बार ऐसा समय आता है कि उस समय में बहुत से लोग होते हैं जो पीछे रह जाते हैं और अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं लेकिन कुछ लोग डटकर कठिनाइयों का सामना करते हैं और हार माने बिना जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं वास्तव में ऐसे लोग एक बड़ी सफलता हासिल करके अपने परिवार, अपने समाज और देश का नाम ऊंचा करते हैं.
हम सभी को आशावादी बनना चाहिए और अपने लक्ष्य को याद करके लगातार प्रयत्न करते रहना चाहिए, थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए तो हमें जीवन में एक बड़ी सफलता मिल सकती है. जो मन को जीत लेता है वह जीवन के हर एक क्षेत्र में विजय प्राप्त करता है वास्तव में यदि आपको हार मिली है तो सिर्फ और सिर्फ इसलिए मिली है क्योंकि आपका मन हार गया है मन के हारे बिना आपको कभी भी असफलता नहीं मिलेगी. यदि आपको अपने मन में सकारात्मक विचार लाना है और आशावादी विचार धारा के व्यक्ति बनना है तो आपको चाहिए कि आप अच्छी-अच्छी सकारात्मक किताबें पढ़े, उन महान लोगों के बारे में पढ़ें जिन्होंने अपने मन की शक्ति से देश दुनिया में ख्याति पाई हैं वास्तव में इस तरह की महान लोगों के बारे में जानकारी लेकर हम जीवन में एक बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. हम एक आशावादी सोच एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन में जरूर सफल हो सकते हैं भले ही आपको उसमें कम समय लगे या ज्यादा सफलता आपको सफलता जरूर मिल सकती है.
दोस्तों हमें बताएं कि मन के हारे हार मन के जीते जीत पर हमारे द्वारा लिखा गया यह निबंध Man ke hare har man ke jeete jeet essay आपको कैसा लगा इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले आप सभी का धन्यवाद.