मधुर वचन है औषधि पर निबंध Madhur vachan hai aushadhi essay in hindi
Madhur vachan hai aushadhi essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा ये आर्टिकल Madhur vachan hai aushadhi essay in hindi आप सभी के लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा.
दोस्तों हम आपकी मदद के लिए बहुत से निबंध प्रस्तुत कर चुके हैं.इस निबंध से भी आप अपने स्कूल या कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं.
प्रस्तावना– मधुर वचन है औषधि वाकई में जीवन में मधुर वचन औषधि के समान होते हैं जिस तरह से अगर हम बीमार हैं और हमें कोई औषधि दी जाए तो हमारे स्वस्थ होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं
उसी प्रकार अगर आपको कोई प्रॉब्लम है और आप उस परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो आपके मधुर वचन आपको उस परेशानी से दूर करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं. मधुर वचन इंसान के जीवन मेंं बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।
हो सकता है की आपके मधुर वचन सुनकर कोई आपकी हेल्प के लिए आ जाए.मधुर वचन हमारे जीवन के हर एक क्षेत्र में हमारी मदद कर सकते हैं.
मधुर वचन बोलने की आदत– आज के जमाने में लोग कटु वचन बोलते हैं जिससे हमारे मित्र हमारे शत्रु बन सकते हैं.हमारे रिश्तेदार भी हमारे दुश्मन बन सकते हैं क्योंकि कटु वचन एक ऐसे जहर के समान होते हैं जो भले ही पिया ना जाए लेकिन वह असर जहर से भी तेजी से करता है.
हमारे देश में हमें अगर आगे बढ़ना है तो हमें मधुर वचन बोलने की आदत डालनी चाहिए.हम अपने मधुर बचनो के द्वारा बड़ी से बड़ी परेशानी से निकल सकते हैं और दुनिया में बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
मधुर वचन से हर कोई प्रभावित– हम आज जो भी करते हो या जो भी हो.हम बिजनेस करते हो या जॉब या कोई नेता हमारे मधुर वचन औषधि के समान होते हैं.मधुर वचन अगर आप बोलते हैं तो आप वाकई में जिंदगी में बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
आप किसी भी कामयाब इंसान को देख लीजिए चाहे वो इंसान कोई बिजनेस मैन हो जो सफल हो उसमें सबसे बड़ी खूबी यही होती है कि वह मधुर वचन बोलता है उसके मधुर वचन सुनकर लोग प्रभावित होते हैं और इसी कारण आज वो जिंदगी में बहुत आगे होता है और एक सफल बिजनेसमैन बनता है.
हम किसी भी एक अच्छी नौकरी करने वाले को देखे तो वह भी बहुत मधुर वाणी बोलता है जिस वजह से उसके under में या उसके नीचे काम कर रहे कर्मचारी उनसे प्रभावित होते हैं और वह अपनी नौकरी में तरक्की कर पाता है क्योंकि मधुर वचन जिंदगी में आगे बढाने के लिए काफी होते हैं.
Related-मीठी वाणी पर कहानी Story on mithi vani in hindi
वही हम देखें आज हमारे देश के बड़े बड़े राजनेताओं को या किसी भी सफल व्यक्ति को तो उनमें सबसे बड़ी खूबी यही होती है कि वह मधुर वाणी बोलते हैं.वह मधुर वाणी बोलने का सबसे बड़ा प्रभाव समझते हैं,वह मधुर वाणी बोलकर हमारे देश पर राज करते हैं
वाकई में मधुर वाणी हमारे देश के लिए,इस दुनिया के लिए सबसे जरुरी होती है.मधुर वाणी से एक इंसान कुछ भी कर सकता है यानी मधुर वाणी सुनकर एक इंसान दूसरे के लिए कुछ भी कर सकता है.
अगर आपका कोई दुश्मन है और अगर आप उससे मधुर वाणी बोलते हो तो वह भी आपके लपेटे में आ सकता है क्योंकि मधुर वाणी सबसे बढ़कर होती है जिस तरह से एक मनुष्य औषधि देने पर स्वस्थ होकर चलने लगता है उसी प्रकार मधुर वाणी बोलने से या मधुर वाणी सुनकर एक इंसान दूसरे के प्रति हाथ बढ़ाता है और उसके कदम से कदम मिलाकर चलता है.
मधुर वाणी सफलता की ओर कदम- इस दुनिया में जो इंसान मधुर वाणी बोलता है वाकई में एक सफल इंसान बनता है और वह जीवन में तरक्की करता है,उसके बहुत सारे दोस्त भी होते हैं जो उसका हर समय सहयोग करते हैं.
मधुर वाणी अमृत के समान होती है जो इंसान इसका उपयोग करता है वह वाकई में दुनिया में बहुत आगे बढ़ता है इसलिए हमें जीवन में मधुर वाणी को औषधि के समान समझकर इसका उपयोग करना चाहिए.
रिश्तो में महत्वपूर्ण मधुर वाणी- आज हम देखे की कटु वचन के कारण परिवार में विवाद हो जाते हैं,यह बहुत लंबे समय तक चलते रहते हैं.दो भाई एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं ऐसा होता है तो सिर्फ कटु वचन के कारण.
यह रिश्ता बदलने के बाद अगर कोई इस रिश्ते में मधुर बचन बोलकर इस रिश्ते को शुरू से बनाना चाहे तो वाकई में मधुर वचन इस रिश्ते में औषधि के समान होते हैं.मधुर वचन इस रिश्ते के बीच में फिर से एक अच्छा रिश्ता बन जाता है और भाइयों के बीच में प्रेम उत्पन्न होता है.
उपसंहार– इस तरह से हम कह सकते हैं कि मधुर वाणी हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है यह हर किसी के लिए औषधि के समान होती है। इस मधुर वाणी से दुनिया में हम एक बड़ा रिश्ता कायम कर सकते हैं.
मधुर वाणी से हम ऐसा माहौल बना सकते हैं जिसमें लोग हमेशा एक दूसरे की इज्जत करते हैं और बड़े ही प्यार से रहते हैं जिस तरह से किसी को दिया गया घाव बहुत ही लंबे समय में भरता है. कभी कभी तो ऐसा होता है कि वह लंबे समय बाद भी नहीं भरता उसी प्रकार अगर हम कटु वचन बोलते हैं तो वह बहुत ही लंबे समय बाद भरता हैं।
इसलिए हमें अपने जीवन में मधुर वाणी बोलना चाहिए जिससे हम जीवन में एक खुशहाली की जिंदगी जी सकें और इस खुशहाली में हमारे पास बहुत सारे रिश्तेदार और दोस्त भी हो जो हमारा इसमें सहयोग प्रदान कर सके.
- दोस्ती पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on dosti
- मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Madhur vachan hai aushadhi essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंटस करके बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Madhur vachan hai aushadhi essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Fabulous essay
Great essay!! Helped me a lot… Really helpful… This gave me an idea of how to write such an essay… Keep writing more about such topics to help people and also create awareness!!! Fabulous work!!
It’s Amazing
It’s Amazing I love it 😍😀
Thanks. Really helpful
This is very nice and helpful to me and I learn from it very much thanks
Ok good language nice
Very nice I love it soo much it give a little help which I want thank you