भीकाजी कामा का इतिहास Madam bhikaji cama biography in hindi

Madam bhikaji cama biography in hindi

दोस्तों कुछ लोग होते हैं जो जीवन में कुछ ऐसा करते हैं कि लोग उन्हें हमेशा याद करते हैं हमारे देश को आजाद कराने के लिए बहुत सारे क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश को आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया वह हमेशा अपने देश के लिए,अपने देश की मातृभूमि के लिए लड़ते रहे और सामना करते रहे। आज हम आपको एक ऐसी महिला क्रांतिकारी के बारे में बताने वाले हैं जो भारत की पहली महिला क्रांतिकारक हैं जिन्होंने विदेश में रहकर ही भारत की क्रांतिकारी की भूमिका निभाई है।

Madam bhikaji cama biography in hindi
Madam bhikaji cama biography in hindi

image source- https://www.thebetterindia.com/69290/madam-bhikaji-cama-flag-stuttgart-india/

जन्म और परिवार

इनका जन्म 24 सितंबर सन 1861 में मुंबई में हुआ था इनके पिता का नाम सौरावति फ्रेम जी पटेल एवं माता का नाम जीजाबाई था।

इनकी शिक्षा

इन्होंने अपनी शिक्षा पास के ही एक स्कूल से की यह बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी थी इन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। कुछ समय बाद इनकी शादी 1885 में रुस्तमजी से हुई इनके पिता की तरह इनके पति भी एक अमीर आदमी थे।इनके पास पैसों की कोई भी कमी नहीं थी।

इनके द्वारा किए गए कार्य

उन्होंने अपने जीवन में अपने देश के लिए, अपने देश की स्वतंत्रता के लिए,अपने समाज के सुधार एवं समाज के कल्याण के लिए कार्य किए। मुंबई में एक समय ऐसा था जब एक बीमारी फैल गई थी इन्होंने बीमार पीड़ित लोगों की मदद की और कई लोगों को बीमारी से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन बीमार लोगों की मदद करते-करते ये खुद उस बीमारी से पीड़ित हो गई तब इनके परिवार वालों ने इनकी मदद की और ये विदेश में आराम करने के लिए चली गई।

इन्होंने विदेशों में रहकर ही एक महिला क्रांतिकारी के रूप में कार्य किया उन्होंने क्रांतिकारियों को हथियार बनाना सिखाया और अपने देश का झंडा विदेशों में भी फहराया वास्तव में ये एक बहुत ही अच्छी महिला थी इन्हें उस समय के क्रांतिकारी भली-भांति जानते थे वास्तव में हमारे देश के लिए किए गए कार्यों के लिए हम इन्हें हमेशा याद करते रहेंगे।

Related-मदर टेरेसा का जीवन परिचय Mother teresa biography in hindi

इनकी मृत्यु

हर एक इंसान का जन्म होता है तो उसकी मृत्यु भी निश्चित है इन्होंने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया लेकिन इस महान देश की पहली महिला क्रांतिकारी की सन 1936 में मृत्यु हो गई और हम सभी को छोड़कर ये हमेशा हमेशा के लिए चली गयी लेकिन हम हमेशा इनके द्वारा किए गए कार्य को याद करते रहेंगे।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Madam bhikaji cama biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *