लव मैरिज पर निबंध Love marriage essay in hindi
Love marriage essay in hindi
Love marriage – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लव मैरिज पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर लव मैरिज पर लिखें निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

लव मैरिज के बारे में – लव मैरिज का संबंध विवाह से होता है । कहने का तात्पर्य यह है कि जब कोई लड़की या लड़का अपने मनपसंद से अपना जीवन साथी चुनता है और अपने मनपसंद के व्यक्ति से शादी करता है तब वह शादी लव मैरिज कहलाती है । आज की दुनिया में जो युवा पीढ़ी है वह लव मैरिज की ओर अपने कदम बढ़ा रही है ।युवा पीढ़ी अपने जीवनसाथी में वह सभी गुण चाहते हैं जो उनको अच्छे लगते हैं । लव मैरिज करने से वह व्यक्ति अपने आप को खुशनसीब व्यक्ति समझता है । लव मैरिज विवाह दो प्यार करने वाले लोगों के बीच होता है ।
लव मैरिज करने वाले लोग अपने प्यार को प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने परिवार और समाज से भी लड़ जाते हैं ।अपने पसंद का जीवनसाथी चुनकर अपने परिवार के खिलाफ जाकर वह शादी करता है और लव मैरिज करके वह आनंद प्राप्त करता है । लव मैरिज शादी को सफल बनाना कोई आसान बात नहीं होती है । लव मैरिज शादी को जिंदगी भर सफल बनाने के लिए लड़का और लड़की को कई तरह के समझौते भी करने पड़ते हैं । जब कोई व्यक्ति लव मैरिज करता है तब वह कई तरह की समस्याओं से जूझते हुए आगे बढ़ता है ।
यदि लव मैरिज करने में लड़का लड़की के परिवार वालों ने उनका साथ देने से इनकार कर दिया जाता है तो वह परिवार और समाज से अलग रह कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं । एक नजर से यह देखा जाए तो लव मैरिज करना बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि सामने वाले व्यक्ति को अपने जीवनसाथी को चुनने का अधिकार होता है क्योंकि शादी विवाह कुछ घंटों का साथ नहीं होता है बल्कि पूरे जीवन भर का साथ होता है । इसलिए युवा पीढ़ी लव मैरिज करने में विश्वास रखती है । लव मैरिज करने पर वह अपने जीवनसाथी को चुनता है ।
लव मैरिज करने से कुछ नुकसान भी होते हैं । जो व्यक्ति लव मैरिज करता है उस व्यक्ति को परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता है । कुछ ऐसे परिवार होते हैं जो अपने बच्चों की खुशी के लिए लव मैरिज को स्वीकार कर लेते हैं और अपने बच्चों की खुशी के लिए यह लव मैरिज स्वीकार करके उनका सपोर्ट करते हैं । जो लड़का लड़की लव मैरिज विवाह करते हैं वह एक दूसरे के पवित्र बंधन को निरंतर सफलता की ओर ले जाने के उद्देश्य से कई समझौते करते हैं ।
लव मैरिज करने से समाज के लोगों से अलग चल कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं क्योंकि लव मैरिज दो अलग-अलग समाज के लोगों के बीच में की जाती है । लड़का अलग समाज का होता है और लड़की अलग समाज की होती है । कई बार यह होता है कि लड़का लड़की लव मैरिज कर लेते हैं और दोनों का मेल अधिक समय तक नहीं मिल पाता है और वह अलग हो जाते हैं । लव मैरिज करने से पहले कई तरह की सावधानियां लड़का और लड़की को रखना चाहिए । सबसे पहले एक दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए ।
एक दूसरे की पसंद नापसंद को समझना चाहिए । कुछ लव मैरिज ऐसी होती है जो आने वाले समय में झगड़े विवाद मे बदल जाती हैं । ऐसा होने पर लड़का लड़की के परिवार वाले उस झगड़े को निपटाने में अपना योगदान नहीं देते हैं । लव मैरिज करने के बाद कुछ व्यक्ति अपना जीवन खुशी के साथ जीते हैं तो कुछ लोग लव मैरिज करने के बाद दुखी रहते हैं । जो लोग लव मैरिज करने के बाद दुखी रहते हैं वह अपने जीवन साथी को चुनने के लिए खास बातो का ध्यान नहीं रखते हैं । जिसके कारण वह जीवन भर लव मैरिज करने पर पछताते हैं ।
जिस व्यक्ति का परिवार पुरानी सोच का होता है यदि वह व्यक्ति लव मैरिज करता है तो वह अपने परिवार के साथ संबंधों को नहीं निभा पाता है । जो व्यक्ति एक पढ़े-लिखे परिवार और समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखता है वह व्यक्ति अपने परिवार को समझाने में सफल हो जाता है और उसके परिवार वाले उसकी खुशी के लिए यह लव मैरिज को स्वीकार कर लेते हैं और दोनों पति-पत्नी खुशी के साथ अपने परिवार के साथ अपने जीवन को खुशी के साथ जीते हैं ।
- शादी पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on marriage
- विधवा पुनर्विवाह पर निबंध vidhwa vivah essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल लव मैरिज पर लिखा निबंध Love marriage essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।