लोकतंत्र पर निबंध Loktantra aur chunav essay in hindi

Loktantra aur chunav nibandh in hindi

chunav ka mahatva essay in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज का हमारा आर्टिकल लोकतंत्र और चुनाव पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है. बच्चों की स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए आप यहां से जानकारी ले सकते हैं और ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी आप हमारे द्वारा लिखित इस निबंध का उपयोग जरूर करिए तो चलिए पढ़ते हैं लोकतंत्र और चुनाव पर लिखे हमारे आज के इस निबंध को

Loktantra aur chunav essay in hindi
Loktantra aur chunav essay in hindi

प्रस्तावना

हमारा भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है हमारे भारत देश में पहले जहां अंग्रेज शासन करते थे वह हम जैसे भारतीयों पर तरह-तरह के अत्याचार करते थे लेकिन बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी और देश के महान लोगों के जरिए की गई कोशिशों के द्वारा हमें 1947 में स्वतंत्रता मिल ही गई. स्वतंत्रता के बाद देश में लोकतंत्र आया.

लोकतंत्र सरकार की एक ऐसी प्रणाली है जिसमें आम लोगों को सरकार चुनने का मौका दिया जाता है जनता वोट देकर किसी को भी सरकार बना सकती हैं. देश में समय-समय पर चुनाव होते रहते हैं हर कोई उन चुनावों में भाग लेता है जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है वह अपना अमूल्य वोट देकर देश की सरकार चुनता है और जिस राजनीतिक पार्टी के नेता को ज्यादा वोट मिलते हैं वही हमारे देश की सरकार बनता है.

सरकार की लोकतंत्र प्रणाली का महत्व Chunav ka mahatva essay in hindi

लोकतंत्र सरकार की प्रणाली से बहुत सारे लाभ हम सभी को मिलते हैं पहले जहां अंग्रेज राज्य करते थे और उन्हें अधिकार थे लेकिन भारतीयों को अपने अधिकार नहीं थे और कोई भी सरकार पर अधिकार जमाने लगता था लेकिन लोकतंत्र प्रणाली की वजह से देश में भारत की जनता अपनी मर्जी से किसी को भी राजनेता के तौर पर बना सकती है इसमे वह पूरी तरह से स्वतंत्र होती है. इस प्रणाली में किसी भी तरह की समाज,जाति,धर्म आदि में भेदभाव नहीं रखा गया है कोई भी अपनी मर्जी से किसी को भी चुन सकता है और उसे वोट दे सकता है.

देश में समय-समय पर चुनाव होते रहते हैं सन 1947 के बाद कई सारे नेता आए और कई गए क्योंकि यह सब जनता पर निर्भर है कि उसे किस पार्टी के नेता को वोट देना है. इन चुनावों में जिसको भी बहुमत मिलता है वह जीतता है. लोकतंत्र सरकार की प्रणाली की वजह से हमारे देश को काफी लाभ मिला है भारत के अलावा भी कई सारे देश इस प्रणाली को अपनाते हैं.

अगर हम सही राजनेता को वोट देंगे तो देश में अच्छी सरकार आएगी और देश का शिक्षा का स्तर भी ऊपर उठेगा और साथ में देश से गरीबी दूर होगी.आज हम देखें तो देश में बहुत से लोग गरीब हैं जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है.अच्छी सरकार वास्तव में ऐसे लोगों की मदद करती है यह हम सब चुनाव के महत्व को समझ कर ही कर सकते हैं साथ में आज हम देखें तो आज बहुत बड़ा वर्ग बेरोजगार भी है अच्छी सरकार हमेशा लोगों के रोजगार के बारे में सोचेगी, किसान को कई तरह के लाभ प्रदान करेगी क्योंकि देश का किसान ही देश का भविष्य है.

अगर हम अच्छे नेता का चुनाव करके करेंगे तो वास्तव में हमारे देश में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा.बहुत से नेता ऐसे भी होते हैं जो किसी जाति, धर्म या समाज के प्रति अपना पक्ष रखते हैं लेकिन अगर हम चुनावों के महत्व को समझकर एक अच्छा नेता चुनेंगे तो वास्तव में वह निष्पक्ष देश के हित के लिए कार्य करेगा. वह किसी भी समाज या धर्म के पक्ष में नहीं रहेगा. देश का एक अच्छा नेता गरीबों के हित के बारे में सोचेगा. एक नेता ही देश के भविष्य को बनाने या बिगाड़ने में मदद करते हैं हमें देश के भविष्य की चिंता करते हुए चुनावों में भाग लेना चाहिए और अच्छे नेता को वोट देना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है.

लोकतंत्र प्रणाली में अवरोद

जैसे की हम सभी जानते हैं कि किसी भी क्षेत्र में अगर अच्छे लोग हैं तो बुरे लोग भी होते हैं लोकतंत्र प्रणाली देश के हित के लिए लागू की गई लेकिन बहुत से राजनेता ऐसे ही होते हैं जो पैसे देकर लोगों से वोट खरीदते हैं और जीत जाते हैं जिससे हमारे देश के भविष्य को खतरा होता है इसमें सबसे ज्यादा गलती हमारी भी है इसके अलावा हमारे देश में और भी कई तरह की प्रॉब्लम है जिनकी वजह से लोकतंत्र प्रणाली में अवरोध पैदा होता है.

देश में शिक्षा की कमी है अगर लोगों को चुनावों के बारे में सही जानकारी हो कि चुनाव हमारे खुद के हितों के लिए होते हैं और उचित शिक्षा लोगों को लेने का अवसर मिले तो लोग जरूर ही अपने वोट को सही नेता को देंगे वह अपनी समझदारी के जरिए उसी को वोट देंगे जो वास्तव में काबिल है जो देश के हित में सोचता है.

एक और कारण लोकतंत्र प्रणाली में अवरुद्ध का हम गरीबी भी कह सकते हैं आज हम देखें तो लोग गरीब हैं उन्हें पैसों की जरूरत होती है और इसी का लाभ उठाकर राजनेता उन्हें पैसे देकर वोट खरीद लेते हैं लेकिन गरीब लोग यह नहीं समझते कि थोड़े से लालच की वजह से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह तो बस पैसों के लिए किसी भी राजनेता को दे देते हैं हमें बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए.

कुछ लोगों का यह सोचना है कि हमारे वोट डालने से क्या होगा एक वोट डालने से क्या सरकार अच्छी या बुरी आ जाएगी उनकी यही सोच उन्हें वोट डालने नहीं देती और जिस अच्छे राजनेता को जीतना चाहिए वह ऐसी सोच वाले लोगों की वजह से नहीं जीत पाते.हमें पूरी ईमानदारी के साथ वोट डालना चाहिए क्योंकि अगर हम ही ऐसा सोचेंगे और हमारे जैसे और भी लोग इस तरह से सोचेंगे तो सोचिए देश का क्या होगा. हमें इस लोकतंत्र प्रणाली का उपयोग करना चाहिए और उसी को वोट डालना चाहिए जो वास्तव में काबिल है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने धर्म और समाज के व्यक्ति को वोट देते हैं लेकिन वास्तव में हमें किसी विशेष धर्म और समाज के लिए वोट ना देते हुए हमारे देश के अच्छे भविष्य के लिए किसी अच्छे राजनेता को वोट देना चाहिए.लोग सोचते हैं कि अगर हमारे समाज का कोई व्यक्ति जीतेगा तो हमारा विकास होगा हमें केवल चुनावों में एक अच्छे काबिल नेता को देखना चाहिए और उसे वोट देना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म या समाज का हो बस वह काबिल और अच्छा और सच्चा इंसान हो तो वह जरूर ही हमारे देश के लिए अच्छा साबित होगा. हमें हमारी सोच बदलनी चाहिए तभी देश में एक अच्छी सरकार आ सकती है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Loktantra aur chunav essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल chunav ka mahatva essay in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *