लॉकडाउन में निखरता लोगो का टैलेंट पर निबंध Lockdown mai nikharta logo ka talent par essay in hindi

Lockdown mai nikharta logo ka talent par essay in hindi

Lockdown mai nikharta logo ka talent – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लॉकडाउन में निखरता लोगों का टैलेंट पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर लॉकडाउन में निखरता लोगों का टैलेंट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Lockdown mai nikharta logo ka talent par essay in hindi
Lockdown mai nikharta logo ka talent par essay in hindi

लॉकडाउन में निखरता लोगों का टैलेंट के बारे में – जब कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में महामारी उत्पन्न हुई तब विश्व के जिन जिन देशों में कोरोना संक्रमण का अधिक प्रभाव हुआ वहां पर पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया था और सभी अपने अपने घरों में बंद हो गए थे । जो लोग दिन भर काम करते थे कभी भी घर के अंदर दिन में ज्यादा नहीं रुके उनको बोरिंग महसूस हो रही थी ।परंतु लॉकडाउन के नियम का पालन करना हमारी मजबूरी ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है । अब हमारी बोरिंग जीवन को किस तरह से आनंदमई बनाएं इसकी तरफ सभी लोग ध्यान देने लगे हैं ।

कुछ लोगों ने घर के अंदर रहकर अपनी पत्नी का खाना बनाने में सहायता की जिसके बाद वह खाना बनाना सीख गए । जो लोग खाना बनाना नहीं जानते थे वह खाना बनाना सीख गए हैं । इसके साथ-साथ कुछ लोगों ने अपने टैलेंट को निखारने के लिए और बोरिंग होने से बचने के लिए पेंटिंग बनाना प्रारंभ कर दिया । लॉकडाउन के कारण सभी को अपना टैलेंट निखारने का समय मिल गया है । कई संस्थान के द्वारा ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिससे कि लोग लॉकडाउन में घर के अंदर चित्रकारी करने में व्यस्त रहें । जब लोगों को चित्रकारी प्रतियोगिता के बारे में पता चला तब उन्होंने अपने टैलेंट को प्रतियोगिता में दिखाया ।

कई लोग टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपने टैलेंट को निखार रहे हैं तो कई लोग डांस , कॉमेडी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिससे उनका समय बीत रहा है और उनका मनोरंजन भी हो रहा है । कोरोना महामारी जैसी बीमारी के कारण हम सभी को घर के अंदर में रहना पड़ रहा है इसलिए घर के अंदर रहकर हम अपने टैलेंट को निखार सकते हैं । जिन लोगों को जिस क्षेत्र में रुचि है उस  क्षेत्र का कार्य घर पर रहकर बार बार करने से टैलेंट में निखार होता है ।

घर के अंदर रहकर अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाकर डांस सीख कर हम अपने टैलेंट को निखार सकते हैं और कुछ लोगों ने अपना टैलेंट निखारा भी है । दोस्तों सभी लोगों ने अपने टैलेंट को निखारने के लिए मेहनत की है । वाकई में जिन लोगों को डांस करना नहीं आता था वह लॉकडाउन के कारण घर के अंदर डांस करना सीखने लगे और आज वह बेहतरीन डांस सीख चुके हैं । कई लोगों ने टिक टॉक और सोशल मीडिया पर अपने द्वारा किए गए डांस की वीडियो अपलोड की है । कई लोगों ने लॉकडाउन के समय घर के अंदर रहकर अपने टैलेंट को निखारा है ।

लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव पुरुषों पर पड़ा है क्योंकि पुरुष दिन के समय अधिकतर बाहर ही रहते हैं परंतु लॉकडाउन के कारण उनको घर के अंदर रहना पड़ा और वह घर के अंदर रहकर अपने टैलेंट को निखारने में अपना समय व्यतीत करने लगे थे । सभी वर्ग के लोग घर के अंदर रहकर अपना टैलेंट निखार रहे हैं । जाने-माने फिल्म स्टार घर के अंदर रहकर कॉमेडी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिन वीडियो को देखकर  लोग आनंद प्राप्त कर रहे हैं ।

कुछ ऐसे फिल्म स्टार की हैं जिन्होंने खाना बनाने की वीडियो भी अपलोड की है क्योंकि फिल्म स्टार को कभी भी इतना समय नहीं मिलता था कि वह 1 घंटे के लिए अपने घर पर ही रुके परंतु लॉकडाउन के कारण उनको समय मिला और वह अपने समय का सदुपयोग करने लगे और अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे । यही बोरिंग जीवन से बाहर निकलने का सबसे बड़ा जरिया है । चलिए लॉकडाउन के समय हमें घर के अंदर ऐसे कार्य करना चाहिए जो कार्य हमको करना नहीं आता हो जिससे कि हम उस कार्य को करना सीख जाएं । जब हम वह कार्य करना सीख जाएंगे तब हमारा टैलेंट निखरेगा ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल लॉकडाउन में निखरता लोगों का टैलेंट पर निबंध Lockdown mai nikharta logo ka talent par essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलतियां , कमी नजर आती है तो आप कृपया कर हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *