लिल पंप की जीवनी Lil pump biography in hindi
Lil pump biography in hindi
Lil pump – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लिल पंप के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और लिल पंप के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Lil_Pump_Icebox_2018_(cropped).jpg
लिल पंप के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – लिल पंप का वास्तविक नाम गाजी गार्सिया है । लिल पंप का जन्म 7 अगस्त 2000 को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी में हुआ था । यह एक रैपर और सॉन्ग राइटर हैंं । इनके माता-पिता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि लिल पंप के माता पिता कोलंबिया से थे । जब लिल पंप की उम्र 6 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और कुछ समय बाद उनकी माताजी ने दूसरी शादी कर ली थी । इसके बाद इनकी मां को एक बेटा भी हुआ था । जब इनकी मांं ने एक पुत्र को जन्म दिया तब इनकी मां मियामी चली गई थी । इनका एक चचेरा भाई भी है जिसका नाम लील ओमीनस है ।
लिल पंप की शिक्षा के बारे में – लिल पंप की उम्र जब स्कूल जाने की हुई तब इनकी मां ने इनको हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए स्कूल में भर्ती करा दिया था पर यह पढ़ने लिखने में रुचि नहीं रखते थे । जब लिल पंप की दोस्ती उमर पाइनिरो से हुई तब वह दोनों साथ में स्कूल जाया करते थे । दोनों की मित्रता बहुत गहरी हो चुकी थी ।दोनों स्कूल में मौज मस्ती किया करते थे । सभी स्कूल के छात्रों को परेशान करना इनका प्रतिदिन का काम हो गया था ।
जब स्कूल के शिक्षकों ने यह देखा कि यह पढ़ने लिखने में रुचि नहीं लेता है तब लिल पंप को स्कूल से निकाल दिया था जिसके बाद लिल पंप ने पढ़ाई ना करने का फैसला कर लिया था जिसके बाद लिल पंप संगीत के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने लगे थे ।
लिल पंप के शुरुआती केरियर के बारे में – लिल पंप जब पढ़ाई के क्षेत्र में विफल हो गए थे तब उन्होंने संगीत के क्षेत्र में जाने का विचार किया था । लिल पंप ने एक रैपर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत तब की थी जब स्मोकेपर्प के द्वारा एक ट्रिक का निर्माण किया गया था और स्मोकेपर्प ने ट्रैक के ऊपर फ्री स्टाइल करने की जिम्मेदारी लिल पंप को दी थी । स्मोकेपर्प उनका वही मित्र था जिसके साथ वह स्कूल में पढ़ाई करनेेे के लिए जाया करते थे । इसके बााद लिल पंप ने अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
इसके बाद लिल पंप के द्वारा निर्मित संगीत साउंड स्ट्रीमिंग वेबसाइट साउंडक्लाउड पर 2016 में स्वतंत्र रूप से रिलीज किया गया था और यह संगीत उनकी पहली फिल्म लिल पंप मे लिया गया था ।इसकेेेे बाद वह निरंतर एक रैपर के रूप में कार्य करते रहे है । 2017 में लिल पंप के द्वारा डी रोज और बॉस को जारी किया था जो साउंडक्लाउड पर बहुत हिट थी । इस साउंडक्लाउड मे तकरीबन 70 मिलियन धाराएं एकत्रित थे । जब डी रोज को जारी किया गया तब लोगों की रुचि डी रोज की ओर बढ़ने लगी थी ।
जब शिकागो के एक निर्देशक को डी रोज की प्रशंसा के बारे में जानकारी मिली तब शिकागो के निर्देशक कॉल बैनेट द्वारा एक सुंदर संगीत वीडियो का निर्माण किया गया था । जब यह वीडियो बनके तैयार हो गया था तब इस संगीत वीडियो को 30 जनवरी 2017 को यूट्यूब पर डाल दिया गया था । जब यह संगीत यूट्यूब पर डाला गया तब सभी दर्शकों के द्वारा इनके संगीत को पसंद किया गया था । जुलाई 2018 तक इस संगीत वीडियो को 145 मिलियन व्यूज मिल चुके थे । यह सफलता प्राप्त करके लिल पंप बहुत खुश हुए थे ।
इसके बाद 9 जून 2017 को इन्होंने अपने जन्मदिन से पहले वार्नर ब्रदर्स के साथ रिकॉर्डस पर हस्ताक्षर किए थे परंतु इनकी कम उम्र होने के कारण उनका यह अनुबंध निष्कासित कर दिया गया था । इसके बाद उन्होंने गुच्ची गैंग गाना बनाया और वह उस गाने के लिए मेहनत करने लगे थे । रिकॉर्डिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ अमेरिका के द्वारा 11 जनवरी इस संगीत को गीत स्वर्ण प्रमाणित किया था । इसके बाद इन्होंने 18 जनवरी 2018 को संगीत निर्माता के साथ मिलकर आई शैने गाना रिलीज किया था । लिल पंप के बेहतरीन काम से डीजे खालिद और गुच्ची माने जैसे बेहतरीन कलाकार खुश हुए थे ।
इसके बाद लिल पंप ने वार्नर ब्रदर्स के साथ एक बार फिर अनुबंध करने का फैसला किया था और 12 मार्च 2018 को उन्होंने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए थे । इसके बाद 13 अप्रैल 2018 को लिल पंप ने एकल एस्सेकेटिट रिलीज किया था । उसके बाद वह निरंतर रैपरिंग करते गए और सफलता प्राप्त करते गए थे । 24 मई 2018 को लिल पंप ने द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फोलन पर एस्सेकेटिट का बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद लोगों की नजरों मेंं वह छा गए थे ।
- एमीवे बंटाई का जीवन परिचय Emiway bantai life story in hindi
- बादशाह का जीवन परिचय Badshah biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख लिल पंप का जीवन परिचय Lil pump biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।